Indian Railway : रामपुर में नैनी दून एक्सप्रेस को डिटेल करने की कोशिश की आशंका से रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। लोहे के खंभे को रेलवे ट्रैक पर पाया गया। जिसे देख लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। जिससे एक बड़ा रेल हादसे होते-होते टल गया।
जानकारी के अनुसार बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के उत्तराखंड सीमा स्थित रुद्रपुर रेलवे स्टेशन के करीब रामपुर-काठगोदाम रेल लाइन पर बुधवार की देर रात कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पुराना खंभा पटरियों पर रखकर अवरोध कर नैनी जन शताब्दी ट्रेन को पलटने का प्रयास किया गया। हालांकि लोको पायलट ने सूझबूझ इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। जिससे एक बड़ा रेल हादसे होने से बाल-बाल बचा। बाद में खंभे को हटाकर ट्रेन को स्टेशन तक ले जाया गया और मामले की सूचना स्टेशन अधीक्षक को दी।
मामले की सूचना मिलते ही रेलवे के तमाम अधिकारियों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों में असामाजिक तत्वों द्वारा ट्रेन को पलटने की साजिश की आशंका से अफरा-तफरी मची रही। मौके पर एसपी विद्यासागर, एएसपी अतुल श्रीवास्तव, एसपी जीआरपी ने भी मौके पर जाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। साथ मामले की गहनता से जांच सुरु कर दी।
पुलिस के अनुसार लोको पायलट ने खंभे को रेलवे ट्रैक से हटाकर ट्रेन रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पर रोकी। मामले की सूचना स्टेशन अधीक्षक को दी। इस दौरान ट्रेन करीब 15 मिनट रेलवे स्टेशन पर रुकी रही। स्टेशन अधीक्षक द्वारा रेलवे ट्रैक पर लोहे का खंभा रखकर ट्रेन पलटने की आशंका जताते हुए मामले की सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस और रेलवे के आला अधिकारियों को दी।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”