Varanasi : बिगड़ते कानून व्यवस्था का हम सरकार से मांगते हैं जवाब – अजय राय

उत्तर प्रदेश राजनीति
  • कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, बिगड़ती कानून व्यवस्था और ई-रिक्शा चालकों के मुद्दे पर सरकार से जवाब की मांग, एडिशनल कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

वाराणसी : उत्तर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज शास्त्री घाट पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेसजनों ने मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचकर एडिशनल कमिश्नर संदीप कुमार गुप्ता से मुलाकात कर और उन्हें ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध दर्ज कराया और जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल के साथ महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने ज्ञापन सौंपा। बताते चलें कि सबसे पहले सभी कांग्रेस कार्यकर्ता वाराणसी के शास्त्री घाट पिछले 15 दिनों से अनशन पर बैठे ई-रिक्शा चालकों के धरना में शामिल हुए, उनका समर्थन किया और उसके बाद उनकी समस्याओं को भी सुना।

इस दौरान उन्होंने बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर लोगों ने पुलिस का उत्पीड़न नहीं सहेंगे, फर्जी एनकाउंटर बंद करो और कानून व्यवस्था ध्वस्त-योगी सरकार मस्त जैसे नारे लगाए। इसके बाद शास्त्री घाट से सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता पैदल मार्च निकालकर मंडला आयुक्त कार्यालय पहुंचे।

जहां पर उन्होंने ज्ञापन सौंपा और और प्रशासन से कानून व्यवस्था को ठीक करने की मांग की, इस मौके पर पुलिस की फ़ोर्स भी तैनात नजर आई। पुलिसकर्मियों ने मोर्चा सँभालते हुए आगे-आगे चलती नजर आई ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटे। इसे लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि आज के प्रदर्शन का मुख्य कारण यह है कि जिस प्रकार से प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगडती जा रही है और हमारे शहर के ई-रिक्शा चालकों का जिस प्रकार से शोषण हो रहा है उसके खिलाफ हमने मोर्चा खोला है।

अजय राय ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी गरीबों के पेट पर लात मारने का काम करती है। हमारे ई रिक्शा साथी जो पिछले 15 दिनों से बिना खाए पिए यहां पर धरना दे रहे हैं। उनके साथ देने वाला कोई नहीं। आज हम उनके साथ यहां पर कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए पहुंचे हैं। वहीं जिस प्रकार की कानून व्यवस्था आज प्रदेश में हो गई है उसे लेकर हम बीजेपी वालों से जवाब भी मांगते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *