चंदौली : डीडीयू-पटना रेल रुट के भदौरा और गहमर रेलवे स्टेशन के बीच मंगलवार की सुबह रेलवे ट्रैक किनारे दो आरपीएफ जवानों का शव मिलने से पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है। दोनों जवानों की हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हालांकि डीडीयू पटना रेल रूट में यह पहला मामला नहीं। इसके पहले वर्ष 2016 में स्कॉट ड्यूटी में मौजूद दो जीआरपी कर्मियों पर भी जानलेवा हमला किया था, जिसमें एक जवन शहिद हो गया था। वहीं दूसरा जवान भी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय- दानापुर रेल खंड के भदौरा रेलवे स्टेशन से पूरब देवकली गांव के पास डाउन लाइन में मिले। जावेद का शव अर्द्धनग्न अवस्था में क्षतविक्षत था। वहीं, 200 मीटर दूर बकैनिया गांव के पास अप लाइन के पोल संख्या 687/9-11 के पास रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों में प्रमोद का निर्वस्त्र शव मिला।
दोनों की पहचान न होने पर पुलिस ने शवों को मॉर्च्यूरी हाउस भेज दिया। हालांकि रात में आठ बजे पहुंचे पीडीडीयू आरपीएफ के कमांडेंट जेथिन वि राज और मानस नगर पीडीडीयू के इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने दोनों की शिनाख्त करते हुए बताया कि मानस नगर पीडीडीयू आरपीएफ पोस्ट पर तैनात कांस्टेबल जावेद खान और प्रमोद कुमार के शव हैं।
वहीं जावेद के छोटे भाई फैजान ने हत्या की आशंका जताई। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट मानस नगर पीडीडीयू के इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि ट्रैक पर मिले दोनों शव आरपीएफ के जवानों के हैं। वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज ने बताया कि दो जवानों की मौत हुई है। मौत कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है।
हालांकि डीडीयू – पटना रेल रुट में घटित यह कोई पहली घटना नहीं। इसके पहले भी 13 मई 2016 को मुगलसराय-बक्सर डीएमयू पैसेंजर ट्रेन में स्कार्ट ड्यूटी में तैनात दो जीआरपी के जवान अभिषेक सिंह व नंदलाल यादव पर चौसा और बक्सर के बीच ट्रेन में सवार हमलावरों ने फायरिंग कर दी थी। हमले में अभिषेक सिंह नाम के सिपाही की मौत हो गया, जबकि नंदलाल यादव गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस दौरान हमलावरों ने दोनों जवानों की सरकारी रायफल और गोली भी लूट ले गए थें।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”