चंदौली : डीडीयू मंडल रेलवे क्षेत्र के यार्ड पोस्ट और मानस नगर पोस्ट पर तैनात दो आरपीएफ जवानों का शव मंगलवार की सुबह भदौरा और गहमर रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों आरपीएफकर्मी ट्रेनिंग के लिए मोकामा घाट स्थित ट्रेनिंग सेंटर जाने के लिए ट्रेन से रवाना हुए थे। घटना के बाद आरपीएफ पूरे प्रकरण की जांच में जुट गई है।
ये है पूरा मामला :
बताया गया कि जावेद अख्तर और प्रमोद कुमार यार्ड पोस्ट और मानस नगर पोस्ट पर तैनात हैं। दोनों एक साथ ट्रेनिंग के लिए 15631 बाड़मेर एक्सप्रेस से जा रहे थे। मंगलवार तक ट्रेनिंग सेंटर जब नहीं पहुंचे तो उनके बारे में पूछताछ की जाने लगी। दोनों का मोबाइल बंद बता रहा था। ऐसे में आरपीएफ के आला अधिकारी पूरी कर गर्मी से उनकी तलाश शुरू कर दिए। इसी बीच भदौरा और गहमर रेलवे स्टेशन के बीच दो लोगों के शव मिलने की सूचना मिली। जिनमें एक अर्धनग्न अवस्था मे पाया गया, वहीं दूसरे की शरीर पर एक भी वस्त्र नहीं मिले। दोनों की पहचान जावेद और प्रमोद के रूप में हुई। जाँच के दौरान बाड़मेर एक्सप्रेस के B3 कोच के सात नम्बर बर्थ से दोनों जवानों का सामान मिला है।मामले की जानकारी मिलते ही आरपीएफ कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
पुलिस के लिए बड़ा चैलेंज :
सूत्रों की माने तो 15631 बाड़मेर एक्सप्रेस डीडीयू जंक्शन से खुलने के बाद रेलवे यार्ड समेत चार बार चैन पुल्लिंग की गई। अक्सर शराब तस्कर ट्रेनों से शराब तस्करी करने के लिए चेन पुलिंग करते हैं और बीच किसी स्थान से शराब की खेप ट्रेन में चढ़ाते हैं। पुलिस इस घटना में शराब तस्करों का हाथ होने के अलावा अन्य बिंदुओं से भी जांच कर रही है। बहरहाल चलती ट्रेन में बेरहमी में आरपीएफ के दो जवानों को पीटना और बिना वस्त्र के शव मिलना यह गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए बड़ा चैलेंज है।
शरीर पर नहीं थें एक भी कपड़े :
जानकारी के अनुसार रेलवे ट्रैक पर दोनों के शव के बीच की दूरी करीब एक किलोमीटर बताई गई। एक के शरीर पर एक भी कपड़े नहीं मिला और दूसरे की बॉडी अर्धनग्न अवस्था मे मिली। ऐसे में यह घटना तमाम तरह के सवालों को जन्म दे रही है। 15631 बाड़मेर एक्सप्रेस डीडीयू जंक्शन से पटना के बीच किसी स्टेशन पर ठहराव नहीं हैं। जिसके कारण यह कयास लगाया जा रहा है कि चलती ट्रेन में इन दोनों लोगों से मारपीट कर इनकी हत्या की गई है और चलती ट्रेन से इन्हें फेंक दिया गया है।
कमांडेंट ने बताया :
हालांकि डीडीयू आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी राज ने बताया कि मानस नगर और यार्ड पोस्ट पर तैनात आरपीएफ जवान जावेद और प्रमोद कुमार को मोकामघाट ट्रेनिंग के लिए जाना था। बताया कि मंगवाल को ट्रेनिंग पर नहीं पहुंचने पर वहां से फोन आया और बताया कि दोनों जवान ट्रेनिंग के लिए नहीं पहुंचे है। बताया कि इसके बाद दोनो लोगों की खोजबीन शुरू हुई। इस दौरान दोनों का मोबाइल स्विच ऑफ मिला। बताया कि इस बीच जानकारी हुई कि भदौरा रेलवे स्टेशन के पास दो लोगों के शव पड़े मिले है । इसके आरपीएफ पोस्ट से दोनों जवानों की फोटो भदौरा पुलिस स्टेशन प्रभारी को भेजी गई। फोन मिलने के बाद दोनो शवों की शिनाख्त प्रमोद कुमार और जावेद के रूप में हुई। यह जानकारी मिलते ही आरपीएफ अधिकारियों के होश उड़े गए । घटना को लेकर आरपीएफ ने जांच शुरू कर दी है। सीसी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है कि दोनों जवान किस ट्रेन से और किस कोच में सवार हुए होंगे। आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी राज ने बताया कि अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई है । वहीं घटना पर टीम गठित कर सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”