NCORD की 7वीं शीर्ष स्तरीय बैठक, नशा मुक्त भारत पीएम का संकल्प

राजनीति राष्ट्रीय
देखें वीडियो

Narco Coordination Centre Meeting : देशभर में मादक पदार्थों (Narcotics) पर कड़ी लगाम लगाने के लिए गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) की अध्यक्षता में नारको को-ऑर्डिनेशन सेंटर (Narco Co-ordination Centre) की सातवीं शीर्ष स्तरीय बैठक बैठक हुई। जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “…प्रधानमंत्री का नशा मुक्त भारत का संकल्प, बहुत बड़ा संकल्प है लेकिन यह सबसे बड़ा अवसर भी है… अगर हम बहादुरी से लड़ें, एक साथ लड़ें और दृढ़ संकल्प के साथ लड़ें, तो यह लड़ाई हम जीत सकते हैं…. पिछले 5 वर्षों में, हमने 3 स्तंभों पर लड़ाई का निर्माण करने की कोशिश की, संरचनात्मक सुधार किए, संस्थागत सुधार किए, जागरूकता के लिए भी बहुत काम किया था और एक समग्र सरकारी दृष्टिकोण के साथ हम आगे बढ़े थे… 2004 से 2013 तक जब्त की गई ड्रग्स 1.52 लाख किलोग्राम थी और 2014 से 2024 तक, 10 साल की समान अवधि में, हमने 5.43 लाख किलोग्राम ड्रग्स जब्त किए। हमें 3 गुना सफलता मिली और ड्रग (2004-13 से जब्त) का मूल्य 5933 करोड़ रुपये था जबकि हमने 22,000 करोड़ रुपये से अधिक की ड्रग्स जब्त की हैं…”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *