बीजेपी विधायक सुशील सिंह ने कहा कि हमारी जानकारी में संगठन में कोई समस्या नहीं है. यह जरूर है कि बीते चुनाव में जो परिणाम आया है वह थोड़ा हमारे अनुसार नहीं है.
Politicle News : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के ट्वीट और राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात के बाद यूपी भाजपा में सियासी खींचातानी के कयास लगाए जा रहे हैं. चंदौली की सैयदराजा सीट से बीजेपी विधायक सुशील सिंह (Sushil Singh) का भी बड़ा बयान सामने आया है. इंटरनेट से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी विधायक सुशील सिंह (Sushil Singh) ने केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के बयान का समर्थन किया और कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि सरकार से बड़ा संगठन होता है, किसी भी दल में संगठन ही सरकार बनाता है.
बीजेपी विधायक सुशील सिंह (Sushil Singh) ने कहा कि हमारी जानकारी में संगठन में कोई समस्या नहीं है. यह जरूर है कि बीते चुनाव में जो परिणाम आया है वह थोड़ा हमारे अनुसार नहीं है. लेकिन वास्तव में सरकार से बड़ा संगठन ही होता है और किसी भी दल में संगठन ही सरकार बनाता है. अगर कोई भी विधायक कोई भी व्यक्ति को कुछ समस्या आती है तो यह उनका विषय है.
2027 के चुनाव को लेकर कही ये बात :
सुशील सिंह (Sushil Singh) ने कहा, आज आदरणीय योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुखिया हैं. 2027 विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा शीर्ष नेतृत्व का जो भी निर्णय होगा वह सभी को मान्य होगा. हमें उम्मीद है कि अगला चुनाव भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ही नेतृत्व में होगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग गुमराह हो गए थे उन्हें लगता था कि सरकार संगठन से बड़ी है.
भाजपा विधायक सुशील सिंह (Sushil Singh) ने कहा कि दरअसल जो लोग भी गुमराह है और जो अधिकारी गुमराह हैं, जो कर्मचारी गुमराह है उन्हें यह लगता है कि सरकार संगठन से बड़ी है, ये लोग भ्रम में है. हम सभी भाजपा के कार्यकर्ता अच्छी तरह से जानते हैं कि संगठन सरकार से बड़ा होता है. यह कोई विषय ही नहीं है ना ही कोई मुद्दा है. और अगर किसी को कोई दिक्कत है तो वह भी बहुत जल्दी ठीक हो जाएगा. हमारा प्रदेश नेतृत्व इस पर गंभीर है.
इस दौरान बीजेपी विधायक सुशील सिंह (Sushil Singh) ने यूपी की आगामी दस सीटों पर होने वाले उपचुनावों को लेकर भी दावा किया. हम इन सभी सीटों पर इस बार जीत हासिल करेंगे.
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”