चंदौली : उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों ने डिजिटल अटेंडेंस को लेकर शिक्षकों में विरोध देखने को मिल रहा है। सोमवार (8 जुलाई) से शिक्षकों और कर्मचारियों की डिजिटल अटेंडेंस लगाने का आदेश लागू किया गया। जिसके विरोध में प्रदेश भर के शिक्षकों ने मोर्चा खोल दिया है। पहले दिन ही शिक्षकों ने विद्यालयों में काली पट्टी बांधकर डिजिटल अटेंडेंस का विरोध किया। ऐसे में चंदौली के शिक्षक भी इससे अछूते नहीं हैं।
जिले के नियामताबाद क्षेत्र में शिक्षकों ने डिजिटल अटेंडेंस के विरोध में काली पट्टी बांधकर सोमवार को अपना विरोध दर्ज कराया। शिक्षकों का आरोप था कि 7.45 बजे से 8.00 बजे तक ही डिजिटल अटेंडेंस मशीन खुलती है। अगर एक मिनट भी लेट हो गया तो अटेंडेंट बंद हो जाती है। यह व्यावहारिक रूप से सही नहीं है। ऐसे यह व्यवस्था हम शिक्षकों को कतई मंजूर नहीं है। जिसके लिए हम आगे भी आंदोलन करेंगे। इस दौरान राजकुमार जायसवाल अध्यक्ष जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ नियामताबाद, रामाज्ञा शर्मा, नागेंद्र कुमार, जयराम प्रसाद, सफायत अली, अमन कुमार यादव, प्रतिभा सिंह, संगीता कुमारी आदि लोग मौजूद रहे।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”