देवरिया : देवरिया में अधिवक्ताओं और जिलाधिकारी के बीच पनपा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह के तबादले की मांग को लेकर अधिवक्ताओं में बेहद आक्रोश व्याप्त है। जिसको लेकर सोमवार को अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी के पुतले का शव यात्रा निकाला और उसे सड़क पर ले जाकर जला दिया।
बताया गया कि देवरिया जिले के अधिवक्ता जिला अधिकारी अखंड प्रताप सिंह के तबादले के लिए पिछले दस से अधिक दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय खुलती सभी अधिवक्ता लंब बंद होकर सड़क पर उतर गए और जिलाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान अधिवक्ताओं ने जिला अधिकारी का प्रतीकात्मक पुतला बनाकर उसकी शव यात्रा निकाली। जिसे लेकर उन्होंने पहले भ्रमण किया उसके बाद सड़क पर पुतले को जला दिया।
इस दौरान दीवानी बार एसोसिएशन अध्यक्ष सिंहासन गिरी ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर अधिवक्ता जब जिला अधिकारी से मिले तो उन्होंने अधिवक्ताओं के साथ बदलोकी की जिसके कारण अधिवक्ता आंदोलन को मजबूर हुए।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”