सुल्तानपुर : सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव आज सुल्तानपुर पहुंचे, इस दौरान उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सपा प्रत्याशी राम भुआल निषाद को भारी मतों से जितवाने का अनुरोध किया। वहीं मंच से संबोधन के दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हल्ला बोला। वहीं मंच से संबोधन के दौरान मीडिया से रूबरू हुए। अमित शाह के बयान की रायबरेली अमेठी जिता दीजिए 400 पर हो जायेगा पर अखिलेश यादव ने कहा अमेठी रायबरेली की जनता और समाजवादी पार्टी का संगठन इस बार देश के सारे रिकॉर्ड शामिल हैं, और कांग्रेस के साथ आने पर एक एक ग्यारह हो गए हैं और बीजेपी नौ दो ग्यारह हो जायेगी। बीजेपी समझती है की धोखेबाज विधायकों को साथ लेकर वो चुनाव जीत सकते हैं वे याद रखें कि दूसरों के साथ गढ्ढा खोदते हैं वो अपने आप उस गड्ढे में गिरते हैं। इस बार वे अमेठी रायबरेली नही बल्कि उत्तर प्रदेश की जनता इनको 79 सीटें हराने जा रही है और जो एक सीट क्वेटो बची है उसमें हम लोग लड़ाई में हैं।
राहुल गांधी के समर्थन और मेनका गांधी के विरोध पर बोले अखिलेश :
वहीं अमेठी में राहुल गांधी का समर्थन और सुल्तानपुर में मेनका गांधी का विरोध पर अखिलेश यादव ने कहा कि ये पार्टियों का गठबंधन हैं, ये व्यक्तियों का नही , इसलिए पार्टी के गठबंधन के पक्ष में वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा राजनीति के रिश्ते बहुत गहरे होते हैं। जनता ये देखती है की रिश्ते के साथ साथ आपने दिया क्या क्या है, आपकी योजनाओं के लिए क्या किया है। सुल्तानपुर की जनता को बीजेपी की सरकार ने बेरोजगार बना दिया है, किसानों की फसल से लूट कर ली, जानवरों से खेत नही बचा पा रहे। बिजली मंहगी कर दी, डीजल पेट्रोल महंगे कर दिए । इसका जवाब बीजेपी के पास क्या है। राम भुआल जीतते हैं तो चीनी मिल सही करवाएंगे। वहीं राहुल प्रियंका के सुल्तानपुर में चुनाव प्रचार करने के सवाल पर इंडिया गठबंधन हर जगह अपील कर रहा है, मदद मांग रहा है कि हमारे प्रत्याशियों को जितवाइए।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”