Operation Female Security in Train : यात्रा के दौरान महिला कोच से 615 पुरुष गिरफ्तार

बिहार

रिपोर्ट : धर्मेंद्र कुमार (न्यूज एडीटर The News Times)

हाजीपुर : रेल यात्रा के दौरान महिलाओं की सुरक्षा रेलवे की प्राथमिकतओं में शामिल रहा है। रेलवे द्वारा ऑपरेशन महिला सुरक्षा के तहत महिला कोच में यात्रा करने वाले पुरुष यात्रियों के खिलाफ धर-पकड़ अभियान चलाया चलाया जाता रहा है ।

बता दें कि 1 मई से 15 मई 2024 तक ऑपरेशन महिला सुरक्षा के तहत रेलवे सुरक्षा बल की टीम द्वारा पूर्व मध्य रेल के विभिन्न रेलखंडों पर महिला कोच में यात्रा करने के आरोप में रेल अधिनियम की धारा 162 के तहत कुल 615 पुरुष यात्रियों को हिरासत में लिया गया । इनमें सर्वाधिक 355 लोग दानापुर मंडल में जबकि डीडीयू मंडल में 151, सोनपुर मंडल में 56 तथा समस्तीपुर मंडल में 53 पुरुष यात्रियों कोे हिरासत में लिया गया। इस संबंध में मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला बोगी में यात्रा करने वाले 615 पुरुषों को गिरफ्तार किया गया था,यह अभियान 15 दिन तक चलाया गया था और ऐसे ही अभियान आगे जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *