Chandauli : खोया मोबाइल फोन मिलने से शिकायतकर्ताओं के चेहरे खिले, उन्होंने कहा – Thank You GRP Police”

उत्तर प्रदेश

चंदौली :  जीआरपी डीडीयू उन चेहरों पर ख़ुशी लाने में सफल हुई, जिनके चहरे कभी मोबाइल फोन की गुमसुदगी की रिपोर्ट लौटाते समय उदास थें. इसके साथ ही रेल यात्रियों में अपने भरोसे को भी कायम रखा है. जी हाँ, जीआरपी डीडीयू ने गम हुए 130 मोबाइल फोन को बरमाद किया है. जीआरपी ने सर्विलांस टीम की मदद से ये बरामदगी की है. अपने खोए हुए मोबाइल फोन को पाकर यात्रियों के चेहरे खिल गए और उन्होंने कहा “Thank You GRP Police”.  

दरअसल, ट्रेन में सफर करने के दौरान आए दिन रेल यात्रियों के मोबाइल फोन गुम होते रहते हैं, या उनकी लापरवाही के कारण चोरी हो जाते हैं. जिसके बाद पीड़ित अपनी शिकायत जीआरपी में दर्ज कराते हैं. ऐसे ही खोए हुए मोबाइल फोन को ट्रेस करके डीडीयू जीआरपी ने 130 मोबाइल फोन बरामद कर  लिए हैं. बरामद मोबाइल फोन की कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई गई. बरामद सभी मोबाइल फोन को जीआरपी ने दर्ज की गई शिकायत तो से मिलान कर पीड़ितों को उनके मोबाइल फोन के बरामद होने की खुशखबरी बताइ. जिसके बाद मोबाइल फोन खोने से उदास हुए चेहरे फिर से खिल गए. जीआरपी डीडीयू ने गुरुवार को सबको बुलाकर उनका मोबाइल उन्हें सौंप दिया. मोबाइल फोन मिलने के साथ ही लोगों में काफी खुशी देखी गई. कई शिकायतकर्ता ने बताया कि वह मोबाइल फोन मिलाने की आशा को बैठे थे. लेकिन अब उनका भरोसा जीआरपी पुलिस पर बढ़ गया है. जाते-जाते शिकायतकर्ताओं ने मुस्कुराते हुए कहा “Thank You GRP Police”.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *