Atul Subhash Suicide News : महिलाओं की रक्षा के लिए लाया गया कानून शायद अब पुरुषों के प्रति बदले का हथियार बनता जा रहा है? ये हम नहीं कर रहे बल्कि अतुल सुभाष की आत्महत्या ये सोचने पर मजबूर कर रहा है। ताजा मामला कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू (Bangalore) में एक इंजीनियर ने पत्नी से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मृतक 24 पन्ने का सुसाइड नोट छोड़ गया है। द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार 34 वर्षीय शख्स बेंगलुरु (Bangalore) स्थित मराठाहल्ली का निवासी था। सुसाइड से दौरान शख्स ने जो टीशर्ट पहनी थी उस पर एक पन्ना चिपका हुआ था जिस पर लिखा था- Justice Is Due। संदेह जताया जा रहा है कि युवक ने आत्महत्या का कदम पत्नी और उसके परिवार से बहुत ज्यादा परेशान होने के बाद उठाया। मृतक अतुल सुभाष उत्तर प्रदेश का निवासी था।
रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने दावा किया कि अतुल कथित तौर पर डिप्रेशन से जूझ रहा था। सुभाष ने आत्महत्या करने से पहले एक एनजीओ को व्हाट्सएप मैसेज भी किया था जो महिलाओं द्वारा घरेलू हिंसा करने के मामलों पर काम करता था। युवक ने एनजीओ को भी जानकारी दी थी कि वह आत्महत्या करने जा रहा है।
युवक के घर में पाया गया कि वहां की दीवारों पर भी प्रिंटआउट लगे थे, जिस पर लिखा था- Justice is Due. अखबार की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अतुल की पत्नी ने उसके खिलाफ यूपी के जौनपुर में दहेज, हत्या के प्रयास समेत कुल 9 मामले दर्ज करा रखे थे। अतुल बीते तीन दिनों से ही आत्महत्या की योजना बना रहा था।
पुलिस ने क्या कहा?
स्थानीय पुलिस ने बताया कि अतुल ने अपने चार वर्षीय बेटे के लिए एक गिफ्ट भी छोड़ा है। 24 पन्ने के सुसाइड नोट में अतुल ने शोषण, वसूली और भ्रष्टाचार का जिक्र किया है। अतुल ने एक आत्महत्या से पहले एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया है जिसमें उसने जौनपुर स्थित परिवार अदालत के एक जज, पत्नी निकिता सिंघानिया और उसके परिजनों को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उसने कहा है कि उसके और परिवार वालों के खिलाफ 9 केस दर्ज कराए गए थे जिसकी वजह से उसे आए दिन बेंगलुरु से जौनपुर सफर करना पड़ता था।
अखबार की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने कहा कि अतुल के परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गई है। उनकी शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”