Karwa Chauth 2024 : करवा चौथ की पूजा के लिए मिलेगा कम समय, नोट कर लीजिए शुभ मुहूर्त

राष्ट्रीय

Karwa Chauth 2024 Shubh Muhurat : करवा चौथ (Karwa Chauth) हिंदू धर्म में सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है। करवा चौथ पर पूरे दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर पति की लंबी उम्र की कामना करती है। साथ ही उस दिन माता करवा की पूजा करने और चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत पूर्ण करने की परंपरा है।

IMG-20250222-WA0003
IMG-20250224-WA0008
IMG-20250308-WA0004
previous arrow
next arrow
Shadow

धार्मिक मान्यता के अनुसार करवा चौथ (Karwa Chauth) के दिन जो महिलाएं व्रत रखती हैं और विधि-विधान से पूजा करती है, उनका वैवाहिक जीवन (Married Life) सुखमय रहे और पति की आयु लंबी हो ऐसी कामना करती है। वहीं जिन कुंवारी स्त्रियों का विवाह तय हो जाता है वह भी करवा चौथ का व्रत रख सकती हैं।

कब है करवा चौथ :

बता दें कि करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास (Kartik Month 2024) के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है। इस साल करवा चौथ का व्रत रविवार, 20 अक्टूबर 2024 को रखा जाएगा।

करवा चौथ शुभ योग :

ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार, इस साल करवा चौथ पर कई शुभ योग का निर्माण होगा, जिसमें व्रत रखना बहुत ही फलदायी रहेगा. करवा चौथ के व्यतिपात योग, वरियान योग और गुरु पुष्य योग (Guru Pushya Yog) रहेगा. वहीं चंद्रमा से जुड़े रोहिणी नक्षत्र में अर्घ्य दिया जाएगा.

ये योग इस साल करवा चौथ को बहुत खास बना रहे हैं. शास्त्रों में इन योगों को बहुत शुभ बताया गया है. लेकिन पूजा करने के लिए पूरे दिन में व्रतियों को केवल लगभग सवा घंटे का ही समय मिलेगा. आइये जानते हैं किस समय कर सकते हैं करवा चौथ की पूजा (Karwa Chauth Puja).

करवा चौथ पूजा मुहूर्त :

करवा चौथ के दिन पूजा के लिए केवल 1 घंटा 16 मिनट का समय मिलेगा. आप इस दिन शाम 5 बजकर 46 मिनट से 7 बजकर 2 मिनट तक पूजा कर सकती हैं. वहीं शाम में 7 बजकर 58 मिनट के बाद चंद्रोदय (Moonrise) होने पर चंद्रमा की पूजा कर अर्घ्य दे सकते हैं.


Disclaimer: यहां खबर के रूप में मुहैया सूचना सिर्फ पुरानी मान्यताओं और जानकारियों पर आधार पर लिखी गईं है. यहां यह बताना जरूरी है कि Thenewstimes.co किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *