Chandauli : हार्वेस्टर से निकली चिंगारी से 25 एकड गेंहू की खड़ी फसल जलकर राख

उत्तर प्रदेश

चंदौली : जिले के कंदवा थाना क्षेत्र के असना बकौड़ी गांव के सिवान में रविवार को हार्वेस्टर से निकली चिंगारी से लगी आग से एक दर्जन किसानों के खेतों में लगी 25 एकड़ गेहूं की खड़ी फसल के साथ हार्वेस्टर भी जलकर राख हो गया।सिवान में मौजूद लोगों के शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे आस पास के ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर आग को आगे बढ़ने से रोका तब तक दमकल विभाग भी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।

IMG-20250222-WA0003
IMG-20250224-WA0008
IMG-20250308-WA0004
previous arrow
next arrow
Shadow

क्षेत्र के असना और बकौड़ी गांव के सिवान में बकौड़ी गांव के किसान मोहन लाल उपाध्याय के खेत में गांव के ही मृत्युंजय उपाध्याय का हार्वेस्टर से गेहूं की कटाई हो रही थी।उनके का खेत की कटाई लगभग हो चुका था कि अचानक हार्वेस्टर से निकली चिंगारी से पास में स्थित असना गांव के झारखंडे सिंह एक एकड़ नरेंद्र सिंह 2 विगहा विजय शंकर सिंह 2 एकड़ विश्वनाथ बिन्द 5 बिगहा पप्पू बिन्द 2.5 विगहा अंगद बिन्द 2.5 विगहा बचाऊ सिंह 5 विगहा राजिंदर सिंह 2 हेक्टेयर राम इकबाल सिंह 5 विगहा वीरेंदर सिंह 12 विगहा विजय शंकर सिंह 1 हेक्टेयर दीपक सिंह 1 हेक्टेयर मुन्ना बिन्द 2.5 विगहा का 50 बोझा सहित कई किसानों के खेत में अचानक आग लग गई । जिससे खेतों में खड़ी गेंहूं की खड़ी फसल धूं – धूं करके जलने लगी ।आग की उठती लपटों को देखकर जब तक आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचते और आग पर काबू पाते तब तक एक दर्जन किसानों का 25 एकड़ गेंहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई ।

मौके पर जुटे लोगों ने काफी मशक्कत कर आग पर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे कि तब तक दमकल विभाग भी मौके पर पहुंच गया और आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया।अन्यथा अगल बगल के खेतों में लगी फसल भी आग की भेंट चढ़ जाती ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *