Chandauli : कार्य में लापरवाही के आरोप में 2 पुलिसकर्मी निलंबित

उत्तर प्रदेश

चंदौली : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र स्थित कालिमहाल में हुई लाखों की चोरी घटना से पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे बेहद नाराज हैं। ऐसे में उन्होंने पदेन दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही, शिथिलता व अनुशासनहीनता के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। एसपी अचानक ऐसी कार्यवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

IMG-20250222-WA0003
IMG-20250224-WA0008
IMG-20250308-WA0004
previous arrow
next arrow
Shadow

बता दें मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कालीमहाल में पप्पू नामक व्यक्ति के घर में मंगलवार की रात घुसे चोरों ने नगदी समेत लगभग 20 लाख रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर दिया था। घटना की जानकारी पीड़ित परिवार को बुधवार की सुबह हुई थी। चोरी की घटना के बाद क्षेत्रवासियों ने दहशत का माहौल था और लोग पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल खड़े कर रहे थे। घटना के बाद एसपी काफी नाराज हो गए। इसके बाद एसपी आदित्य लांघे ने थाना मुगलसराय, चन्दौली पर पैंथर ड्यूटी में रात्रि गश्त पर तैनात मुख्य आरक्षी अमित सिंह एवं आरक्षी आकाश सिंह की पदेन दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही, शिथिलता व अनुशासनहीनता बरतने सम्बन्धित गंभीर आरोप में तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। इसके अलावा विभागीय जांच भी बैठा दी है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *