कौशाम्बी : लोकसभा की सरगर्मी दिन पर दिन बढ़ाती जा रही है। राजनीतिक दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। ऐसे में उत्तर-प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आज युवा कार्यकर्ता सम्मेलन करने कौशाम्बी पहुँचे..जहाँ लोकसभा प्रत्याशी विनोद सोनकर के पक्ष में मतदान करने को लेकर केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की..वही मीडिया से मुखातिब होते हुए विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि 2014 से पहले देश में आतंकवादी हमला हुए करते थे… जगह -जगह बम फोड़े जाते थे, आज मोदी जी के नेतृत्व में देश के किसानों के खाते में सीधा किसान सम्मान निधि पहुँचती है।
इतना ही नही सीएम योगी के तारीफ के कसीदे पढ़ते हुए कहा कि 2017 से पहले लोग 5 बजे के बाद घर से बाहर नही निकलते थे, गुंडागर्दी चरम पर थी आज प्रदेश में योगी जी ने कानून का राज स्थापित किया है।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”