LokSabha Election 2024 : चुनाव के तीसरा चरण पूरा होने के साथ ही इंडिया एलायंस का तीसरा प्यूज उड़ गया : Pm Modi

राजनीति राष्ट्रीय

LokSabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 ( LokSabha Election 2024 ) के चौथे चरण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) बुधवार को तेलंगाना पहुंचे। करीमनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी  (Pm Narendra Modi)  ने कांग्रेस पर निशाना साधा। साथ ही अडाणी-अंबानी का नाम लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी वार किया. पीएम मोदी  (Pm Narendra Modi)  ने कहा कि बीते रोज (7 मई 2024) लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण पूरा हो गया. इसके साथ ही कांग्रेस और इंडिया एलायंस का तीसरा प्यूज उड़ गया है. अभी चार चरण के चुनाव बाकी हैं.

प्रधानमंत्री ने दावा करते हुए कहा कि जनता के आशीर्वाद से BJP और NDA तेजी से विजय रथ को, जनता आगे लेकर जा रही है. तेलंगाना में BJP की जीत पहले ही सुनिश्चित कर दी है. यहां कांग्रेस की हार पक्की है. बहुत मुश्किल से वह किसी को चुनाव लड़ने के लिए तैयार करा पाई है.

भारत पांचवीं बड़ी इकॉनमी :

पीएम ने कहा कि आज भारत दुनिया भर में पांचवी बड़ी इकॉनमी बन गया है. आपके वोट के कारण देश में ये सब हो पा रहा है. आपके एक वोट ने जम्मू-कस्मीर से 370 को खत्म कर दिया. आपके एक वोट से भारत डिफेंस इंपोर्टर नहीं बल्कि एक्पोर्टर बन गया है. पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात में भी मैनें कई साल तक काम किया, सारे चुनाव मैं जीत जाता था. उन्होंने कहा कि मैनें गुजरात में भी इतनी बड़ी रैली नहीं की, जितनी यहां तेलंगाना में देखी है. आपने इतनी बड़ी रैली की. मैं आपको सलाम करता हूं.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *