Yodha Ott Release : बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) की एक्शन थ्रिलर ‘योद्धा’ 15 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। योद्धा को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा समय हो गया है । इसके बाद से ही सिद्धार्थ के फैंस फिल्म के ओटीटी रिलीज पर अपडेट का इंतजार कर रहे थे । खैर,अब फैंस के लिए गुड न्यूज है. फिल्म आखिरकार रिलीज के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ गई है। लेकिन इस फिल्म को देखने के लिए एक ट्विस्ट भी है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘योद्धा’ OTT पर रिलीज
सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘योद्धा’ ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर डेब्यू कर चुकी है । लेकिन फैंस के लिए ट्विस्ट ये है कि इस फिल्म को वह फ्री में नहीं देख पाएंगे । भले ही आप सब्सक्रिप्शन वाले भी हो । ‘योद्धा’ फिलहाल दर्शकों के लिए किराए पर मौजूद है । तो, अगर आप सिद्धार्थ, राशि खन्ना और दिशा पटानी अभिनीत ये फिल्म देखना चाहते हैं, तो आपको इसे 349 रुपये चुकाने पड़ेंगे ।
एक बार जब आप फिल्म को प्राइम वीडियो पर देखने के लिए 349 रुपए की रकम चुका देंगे, तो आपको 30 दिनों तक इसकी सुविधा मिलेगी । हालांकि, एक बार जब आप प्ले बटन दबाते हैं, तो आपके पास फिल्म देखने के लिए 48 घंटे होते हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की देशभक्ति से लबरेज फिल्म ‘योद्धा’ की रिलीज का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था । हालांकि सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद इस फिल्म को दर्शकों से खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। ‘योद्धा’ सिनेमाघरों में 15 मार्च को रिलीज हुई थी। प्लेन हाईजैक पर बेस्ड इस फिल्म में खूब एक्शन और ड्रामा है । ‘योद्धा’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा दिशा पाटनी, राशि खन्ना और रोनित रॉय ने अहम रोल प्ले किया है। पुष्कर ओझा और सागर अम्ब्रे द्वारा संयुक्त रूप से निर्देशित इस फिल्म की कहानी एक प्लेन हाईजैक पर बेस्ड है।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”