डंपर की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

चंदौली : अलीनगर थाना क्षेत्र के नसीरपुर पट्टन के समीप डंपर की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई. डंपर चालक सरेसर गांव के पास कुछ लोगों ने पकड़ लिया. इस बाबत स्थानीय लोगों ने डंपर चालक को मौके से भगा दिया. वहीं मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही डंफर को भी पुलिस कब्जे में लेकर थाने ले आई और आगे की कार्यवाही में जुट गई.
ये है पूरा मामला :
बताया गया कि जिले के अलीनगर थाना स्थित सदलपुरा गांव निवासी संतोष कुमार (22) पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर से मजदूरी करने के बाद साइकिल से वापस अपने घर जा रहा था. नसीरपुर पट्टन गांव के समीप के काली मंदिर के पास वह पहुंचा ही था कि डंपर की चपेट में आ गया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद काफी देर तक उसका शव घटना स्थल पर ही पड़ा रहा.
परिजनों में मचा कोहराम :
हालांकि की कुछ राहगीरों की पहचान पर डंपर चालक को डंपर के साथ सरेसर गाँव के समीप पकड़ लिया गया. जिसे स्थानीय लोगों द्वारा भगा दिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराई. जिसके उपरांत घटना की जानकारी परिजनों को दी गई. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वही डंपर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया.
घटना ल सम्बंध में अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना के बाद डंफर को कब्जे में ले लिया गया है और आगे की कार्यवाई जारी है.