ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे युवक की ट्रेन की टक्कर से मौत

कौशाम्बी : जिले में कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे युवक को ट्रेन ने टक्कर मार दी. ट्रेन की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुची रेलवे पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी. मामला कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी रेलवे क्रासिंग का है. जहाँ कान में ईयर फोन लगाकर युवक रेलवे ट्रैक पार कर रहा था तभी अचानक प्रयागराज की ओर से आ रही मालगड़ी की चपेट में आ गया. ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. सूचना पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक की शिनाख्त कोखराज थाना क्षेत्र के जमलामऊ गांव निवासी जितेश पाठक पुत्र स्व.रमेश प्रसाद पाठक‌ के रूप में हुई. सूचना पर पहुंची रेलवे जीआरपी पुलिस ने सिराथू ने शव को पीएम के लिए भेजा. वही युवक की मौत की सूचना जैसे ही उसके घर पहुची कोहराम मच गया. परिजन रोते बिलखते भरवारी पहुच गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *