ये कैसी कार्यवाई ! सपाइयों को वीआईपी ट्रीटमेंट देती दिखी पुलिस

चंदौली : समाजवादी पार्टी हंगामे के दौरान सीईओ सकलडीहा अनिरुद्ध सिंह के साथ की गई बदसलूकी मामले में चंदौली पुलिस का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया. वीडियो में सदर कोतवाल समाजवादियों के सामने नतमस्तक होते दिख रहे हैं. जबकि उनमें से कई समाजवादी पार्टी के नेता सी यू बदसलूकी मामले के वीडियो में देखे जा सकते हैं. ऐसे में जनपद के लोगों के जबान पर एक ही लाइन है. वाह रे चंदौली पुलिस…

ये है पूरा मामला :

दरअसल मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हंगामे के बीच क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह के साथ की गई बदसलूकी मामले में पुलिस ने मुकदमा कर दो नामजद व 100 से 150 अज्ञात लोगों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. जिसमें कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारी भी शुरू कर दी है. उसी क्रम में सोमवार को पूर्व जिला अध्यक्ष बलराम यादव सहित सपा के कई नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिन से मिलने के लिए मंगलवार को चंदौली पूर्व सांसद रामकिशन यादव व पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू सहित अन्य सपा के नेता सदर कोतवाली पहुंच गए.

आवभगत करती दिखी पुलिस :

इस दौरान सदर कोतवाली पुलिस सपा नेताओं की आवभगत करती दिखी. थाने में बैठकर कोतवाल समाजवादियों को गिरफ्तार करने की जगह उनके साथ हंसी ठिठोली करते देखे जा रहे हैं. इतना ही नहीं सदर कोतवाल बकायदा सपा नेताओं को कोतवाली के मुख्य द्वार तक छोड़ने आएं और दोनों हाथ जोड़कर मेहमान नवाजी की रस्मों को अदा किया. बताया जा रहा है कि यह डेलिगेशन इसके पूर्व पुलिस अधीक्षक से मिलने गया था. जिसके बाद आरोपी से मिलने सदर कोतवाली गए. जहाँ सदर कोतवाल के बगल में आरोपी बलराम यादव को कुर्सी लगाकर बैठाया भी गया. यह वीडियो बात रहा है कि पुलिस इस पूरे मामले को लेकर कितनी गंभीरता से ले रही है.

देखें वीडियो

पूर्व सांसद ने कहा :

वहीं इस वीडियो में पूर्व सांसद रामकिशुन यादव द्वारा यह भी कहते सुना जा रहा है कि 2 दिन और शांत रहा फिर त…. जेल के ताले टूट गए, हमारे साथी छूट गए.

पुलिस ने की कार्यवाई :

इस मामले को लेकर चन्दौली पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल का भी बयान सामने आया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मामले में कार्यवाई करते हुए चार लोगों के गिरफ्तार किए जाने की बात कही है. वहीं सदर कोतवाली वीडियो का सज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने मामले में जांच कराने की बात कही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *