Viral Audio : EVM बदले जाने वाले वायरल ऑडियो पर डीएम चंदौली ने दी प्रतिक्रिया, अखिलेश यादव भी कर चुके हैं ट्वीट

यूपीडेस्क। सोशल मीडिया में एक ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक व्यक्ति अपने आप को पीठासीन अधिकारी बताकर EVM बदले जाने की बात कर रहा है। इतना ही नहीं उसका कहना है कि अगर ऐसा नहीं हुआ होता तो इस बार अखिलेश यादव की सरकार बनती। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhileh Yadav) ने शनिवार को ट्वीट कर सोशल मीडिया पर ईवीएम बदले जाने संबंधी ऑडियो वायरल होने पर उच्चतम न्यायालय व राष्ट्रपति से मामले पर संज्ञान लेने की अपील की है। इसके अलावा उन्होंने संबंधित व्यक्ति को भी सुरक्षा देने की मांग की है।
अखिलेश (Akhileh Yadav) ने ट्वीट कर कहा कि ईवीएम बदले जाने को लेकर एक चुनाव अधिकारी की किसी से बात की जो ऑडियो रिकार्डिंग सोशल मीडिया पर चल रही है, माननीय उच्चतम न्यायालय और राष्ट्रपति महोदय उसका संज्ञान लें व सरकार संबंधित व्यक्ति को तुरंत संपूर्ण सुरक्षा दे। किसी एक व्यक्ति का जीवन हमारे लिए सरकार बनाने से ज़्यादा अहम है। EVM बदले जाने को लेकर एक चुनाव अधिकारी की किसी से बात की जो ऑडियो रिकार्डिंग सोशल मीडिया पर चल रही है, मा. उच्चतम न्यायालय और राष्ट्रपति महोदय उसका संज्ञान लें व सरकार संबंधित व्यक्ति को तुरंत संपूर्ण सुरक्षा दे।
वहीं अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद चंदौली जिलाधिकारी ने एक प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर ईवीएम बदले जाने का एक वीडियो/ऑडियो वायरल किया जा रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि जनपद का कार्मिक अन्य जनपद में चुनाव ड्यूटी पर तैनात रहा है। जो EVM बदलने की बात कह रहा है।
इस संबंध में जिलाधिकारी ने यह स्पष्ट करते हुए रिलीज़ में लिखा है कि जनपद के निर्वाचन कार्मिकों को किसी भी अन्य जनपद में निर्वाचन संपन्न कराने के लिए निर्वाचन कार्यालय द्वारा ड्यूटी पर नहीं भेजा गया है तथा ना ही किसी अन्य जनपद द्वारा कार्मिकों की कोई मांग की गई । जनपद में निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न हो चुकी है । प्रश्नगत वीडियो का जनपद से कोई लेना नही है ।
#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPAssemblyElection2022 | #ElectionCommission | #amit_shah | #AkhileshYdav | #cmyogiaaditynath | #सामाजवादी_पार्टी | #priyanka_gandhi | #congress | #rahul_gandhi | #pallavi_patel | #keshav_prasad_maurya | #BJPAgain | #YogiAdityanathji