Varanasi : लगातार बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, ज़िला प्रशासन के साथ NDRF ने लिया जायज़ा

वाराणसी : काशी में गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण वरुणा नदी का जल स्तर भी बढ़ रहा है। मध्य प्रदेश से आने वाली चंबल और बेतवा नदी भारी बरसात का पानी यमुना में छोड़ रहीं है। जिससे गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है और उसी के चलते वाराणसी में गंगा और वरुणा नदी के जलस्तर में भी वृद्धि हुई हैI इन नदियों से सटे निचले इलाकों में पानी भर रहा हैI

वहीं गंगा के बढ़ते हुए जलस्तर को देखते हुए 11 एनडीआरफ वाराणसी के द्वितीय कमान अधिकारी असीम उपाध्याय ने अपनी टीम के माध्यम से जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, डीसीपी काशी आरएस गौतम, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार एवं अन्य प्रशासनिक अमले के साथ गंगा में मोटर बोट के माध्यम से जल भराव वाले इलाकों व प्रशासन द्वारा चिन्हित की गई बाढ़ चौकियों का भी दौरा कियाI 

एनडीआरफ टीम ने अस्सी घाट से राजघाट तक मोटर बोट के द्वारा गंगा का जायजा लिया और जिलाधिकारी द्वारा स्थानीय लोगों को आवश्यक उपायों के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान दशाश्वमेध घाट पर नाविकों से भी बातचीत की गई एवं सतर्क रहने के निर्देश दिए गए । 

कमान्डेंट श्री मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में वाराणसी में बाढ़ आपदा प्रबंधन के लिए एनडीआरएफ की चार टीमें सभी बाढ़ बचाव संसाधनों के साथ तैनात हैंI एनडीआरएफ कमांडेंट ने लोगों से अपील की है कि भयभीत ना हो, धैर्य बनाकर रखें, एनडीआरएफ राहत बचाव के लिए कृतसंकल्प है और लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है I


#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPpolice | #upgoverment  | #thenewstimes | the news times | #तस्कर #शराब #आबकारी | www.thenewstimes.co

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *