Varanasi : आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, चंदौली में दिया था यादव समाज पर विवादित बयान

वाराणसी : भोजपुरी स्टार व आजमगढ़ बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ (MP Dinesh Lal Yadav Nirahua) द्वारा 25 अक्टूबर को चंदौली जनपद में दिया गया विवादित और अमर्यादित बयान के कारण उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दिनेश लाल यादव निरहुआ पर आरोप है कि यह इस तरह की बयानबाजी करके यादव समाज को बांटने का प्रयास कर रहे हैं। जिसको लेकर वाराणसी के एमपी एमएलए कोर्ट एसीजेएम पंचम उज्जवल उपाध्याय की अदालत में परिवाद दाखिल किया गया है। इस मामले में अदालत में परिवाद को प्रयोगवाद के रूप में दर्ज करने का आदेश देते हुए सुनवाई के लिए 4 नवंबर की तारीख अर्थात शुक्रवार का दिन डेट दिया है।
दरअसल वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के छतौना गांव निवासी सुनील यादव चंदौली में 25 अक्टूबर को दिनेश लाल यादव निरहुआ के द्वारा दिए गए विवादित और अमर्यादित बयान से बेहद आहत है। जिसको लेकर सुनील ने अपने अधिवक्ता ओमप्रकाश यादव के जरिए अदालत में परिवाद दाखिल किया है। आरोप है कि भोजपुरी स्टार व आजमगढ़ बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने बीते 25 अक्टूबर को चंदौली में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए खुले मंच से विवादित और अमर्यादित बयानबाजी करके यादव समाज को बांटने का प्रयास किया है। उनके इस बयान के कारण देश ही नहीं विदेश में भी रहने वाले यादव समाज के लोगों की भावनाओं को बहुत ही ठेस पहुंचा है।
सुनील यादव का कहना है, कि सांसद के इस बयान के बाद समाज के अन्य लोगों द्वारा यादव समाज के ऊपर टीका टिप्पणी की जा रही है। जिससे यादव जाति के लोग बहुत ही मर्म आहत हैं। सांसद के द्वारा इस प्रकार का गैर जिम्मेदाराना किए गए कृत्य के कारण, उन्हें अदालत में तलब कर दंडित किए जाने के लिए मांग की गई है।