Varanasi : बेकाबू कार की चपेट में आने से दो बच्चो समेत तीन की दर्दनाक मौत

वाराणसी : सारनाथ थाना क्षेत्र के सिंहपुर फ्लाइओवर के पास भीषण सड़क हादसे में 2 बच्चियों समेत 4 लोगों की हुई दर्दनाक मौत। हृदयपुर का रहने वाला था परिवार। शादी में शामिल होने के लिए रिंगरोड पर सवारी का इंतजार कर रहे थे कि तभी एक गाड़ी फ्लाइ ओवर की तरफ से काफी स्पीड में आ रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी का ड्राइवर काफी नशे में था। जिसके चलते वह गाड़ी पर से अपना संतुलन खो दिया। रिंग रोड की पटरी पर से 4 लोगों को कुचलते हुए खाईं में जाकर पलट गई। चारों लोगों के शव गाड़ी में फंस गया था। विशाल, इंद्रावती देवी पत्नी विशाल, अंशिका पुत्री गुंजन उम्र 3 वर्ष, संध्या पुत्री राम किशुन उम्र 3 माह की मौके पर मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने अपनी तरफ से राहत बचाव कार्य शुरु कर दिया चारों शवों को गाड़ी से खींचकर बाहर निकाला।जिसके बाद दुर्घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को पीएम के लिए भेज दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने रिंग रोड को जाम कर दिया जिसके चलते दोनों तरफ गाड़ियों का रेला लग गया। प्रशासन ने किसी तरह से समझा बुझाकर जाम को समाप्त करवाया। परिवार में सिर्फ एक सदस्य बचा है जिसका नाम आशीष है। परिजनों का रोल रोकर बुरा हाल है। फिलहाल मौके पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *