Varanasi : कांग्रेस में बगावती सुर, विधानसभा 389 से सीताराम केशरी का टिकट कटने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश, सड़क किया जाम

देखें वीडियो : The News Times

वाराणसी। कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर बगावती सुर देखने को मिल रहे हैं पहले चंदौली जिले के मुगलसराय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता का पुतला फूंका। तो वही वाराणसी में भी कांग्रेस द्वारा टिकट काटे जाने के बाद कार्यकर्ता बगावत पर उतर आए। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों की संख्या में सड़क पर उतरकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू व प्रियंका गांधी के विरोध में जमकर नारे लगाए। आक्रोशित कांग्रेसियों सीताराम केसरी को टिकट देने की मांग की है।

ये है पूरा मामला :

उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू द्वारा वाराणसी शहर दक्षिणी विधानसभा से सीताराम केशरी ने 11 हजार रुपया एवं बायोडाटा देकर टिकट के लिए मांग किया था। प्रियंका गांधी एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू द्वारा आश्वासन दिया गया था कि 2022 विधानसभा चुनाव में शहर दक्षिणी से आपको प्रत्याशी बनाया जाएगा। लेकिन अचानक 2 दिन पूर्व कांग्रेस नेता गौरव कपूर की धर्मपत्नी मुदिता कपूर को टिकट दे दिया गया। जिससे शहर दक्षिणी के अन्य आवेदकों के साथ सीताराम केसरी अपने समर्थकों के संग शनिवार को दोपहर में अपने हाथों में पार्टी का झंडा लेकर वर्तमान कांग्रेस प्रत्याशी मुदिता कपूर को बदलने की मांग को लेकर गोला दीनानाथ मार्केट के सामने सड़क पर प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए सड़कों पर बैठ गए। समर्थकों ने आक्रोश व्यक्त करने लगे सीताराम केशरी तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं के नारे लगा रहे थे। इसी दौरान मौके पर पुलिस पहुंची और आचार संहिता का उल्लंघन का जिक्र करते हुए कहा कि आप लोग सड़क पर धरना प्रदर्शन ना करें धारा 144 लागू है। इसके बावजूद भी सड़कों पर आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *