Varanasi : घर-घर पहुचाई जा रही “कोविड मेडिसिन किट

  • बच्चों व बड़ों के लिए अलग-अलग “किट”
  • प्रारम्भिक लक्षण नजर आते ही शुरू होगा उपचार
  • अब हर घर से होगा कोविड पर प्रहार

वाराणसी : कोविड वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने घर-घर कोविड मेडिसिन किट पहुंचाना शुरू कर दिया है। यह कोविड मेडिसिन किट बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए अलग-अलग तैयार की गयी है । कोविड का प्रारम्भिक लक्षण नजर आते ही इस किट में शामिल दवाओं के जरिए तत्काल उपचार शुरू किया जा सकेगा। जिला अधिकारी ने बताया कि जिले में “कोविड मेडिसिन किट” को घर-घर पहुंचाने के लिए कुल 903 निगरानी समितियों का गठन किया गया है। इनमे 694 निगरानी समितियां ग्रामीण क्षेत्र में और 174 नगर क्षेत्र में हैं। इसके अलावा रामनगर पालिका परिषद क्षेत्र में 25 और गंगापुर नगर पंचायत क्षेत्र में दस निगरानी समितियां शामिल हैं। इसके अतिरिक्त शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में आर.आर.टी.( रैपिड रिस्पांस टीम) को भी “कोविड मेडिसिन किट” वितरण में लगाया गया है। इन टीमों ने “कोविड मेडिसिन किट” का वितरण शुरू कर दिया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.संदीप चौधरी ने बताया कि “कोविड मेडिसिन किट” में ऐसी दवाओं को शामिल किया गया है जिनका इस्तेमाल कोरोना का प्रारम्भिक लक्षण नजर आते ही किया जा सके। किट को अलग-अलग आयु वर्ग के हिसाब से तैयार किया गया है। इनमें 0 से 12 माह के शिशुओं के लिए अलग, एक से पांच वर्ष के बच्चों के लिए अलग व 6 से 12 वर्ष के बच्चों के लिए अलग के साथ ही बड़ों के लिए दवाओं की अलग किट तैयार की गई है।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय राय ने बताया कि इस किट के साथ एक पर्ची को भी शामिल किया गया है, जिसमें दवाओं के नाम के साथ-साथ उसकी कब और कितनी खुराक देनी है, इसका विवरण और सावधानियों के बारे में जानकारी दर्ज हैं। उन्होंने बताया की इस किट में शामिल दवाओं का इस्तेमाल गर्भवती, धात्री महिलाओं को नहीं करना है।

जन्म से 12 माह के शिशुओं के लिए दवा किट-

  • पेरासिटामोल ड्राप
  • मल्टीविटामिन ड्राप
  • ओआरएस

एक से पांच वर्ष के बालकों के लिए दवा किट-

  • पेरासिटामोल सिरप
  • मल्टीविटामिन सीरप
  • ओआरएस

छह से 12 वर्ष के बालकों के लिए दवा किट

  • पेरासिटामोल टेबलेट
  • मल्टीविटामिन टेबलेट
  • आईवरमेक्टिन टेबलेट
  • ओआरएस

व्यस्कों के लिए :

  • टेबलेट पेरासिटामोल
  • टेबलेट आईवरमेक्टिन
  • टेबलेट एजिथ्रोमायिसिन
  • टेबलेट विटामिन-सी
  • टेबलेट जिंक
  • टेबलेट/ कैप्सूल विटामिन-बी काम्पलेक्स
  • विटामिन डी-3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *