Varanasi : आजम खान को लेकर जया प्रदा का बड़ा बयान, आजम खान को उनके करनी की मिली सजा

वाराणसी : वाराणसी पहुंची चर्चित फिल्म अभिनेत्री व भाजपा नेत्री जया प्रदा ने आजम खान को लेकर एक बड़ा बयान दिया जयाप्रदा ने कहा कि महिलाओं का सम्मान हमेशा करना चाहिए आजम खान ने महिलाओं का सम्मान नहीं किया जिसकी सजा उनको आज मिली है। उनके बुरे दिन चल रहे हैं। जयाप्रदा ने कहा कि आजम खान के महिलाओं के साथ अभद्र टिप्पणी व अपमान के वजह से आज उनके बुरे वक्त चल रहे हैं। जयप्रदा ने कहा कि महिलाओं का सम्मान करना बहुत जरूरी है।अभद्र टिप्पणी के वजह से आजम के बुरे वक्त चला रहे हैं।
यह उन लोगों के लिए मिसाल है। जो महिलाओं के साथ अभद्र टिप्पणी किया करते हैं। जयाप्रदा आज वाराणसी एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे जिसमें एक स्टाल के प्रदर्शन में शामिल होकर उसका उद्घाटन किया जिसमें तमाम स्कूल के बच्चे शामिल थे। साथ ही जयाप्रदा ने कहा कि मैं खुशी महसूस कर रही हूं। जयप्रदा ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन लिखी है। वह साथ ही कहा कि रामपुर सीट पर फिर चुनाव होंगे और आगामी भविष्य में भी भाजपा परचम लहराएगी वाराणसी पहुंची जयप्रदा के साथ भाजपा सांसद रीता बहुगुणा भी मौजूद थी।
कांग्रेस की सवालों से बचती दिखीं रीता बहुगुणा जोशी :
वहीं इस दौरान कांग्रेस (congress) छोड़ भाजपा का दामन थामने वाली रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के बाबत पूछे जाने पर कुछ भी कहने से परहेज करती दिखीं। उन्होंने कांग्रेस (Congress) से जुड़े सवालों को पूछे जाने पर अपना कोई भी वक्तव्य देने से इंकार कर दिया। दोनों ही महिला नेता शनिवार को वाराणसी (Varanasi) में एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचीं थी। इस दौरान दोनों ने ही मीडिया से देश के हालातों और सियासी समीकरणों को लेकर जवाब दिए और भाजपा को आगामी चुनावों में जीत हासिल करने का भरोसा दिया।