Varanasi : काशी विश्वनाथ धाम में शंखनाद के साथ विश्व रिकार्ड बनाने की पहल

वाराणसी : नए वर्ष का पहले दिन का हर एक क्षण काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए ऐतिहासिक बन गया है. महामारी से मुक्ति की कामना के लिए एक हजार से अधिक लोगों ने बाबा विश्वनाथ को प्रसन्न करने के लिए एक साथ शंखनाद किया है.

काशी विश्वनाथ धाम यात्रा अंतर्गत सांस्कृतिक विभाग की तरफ से शनिवार को एक अनूठे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शनिवार की शंखनाद कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सुबह 8:00 बजे से ही पंजीकृत सदस्यों ने आना शुरू कर दिया था. कई स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, सामाजिक संस्थाओं और सांस्कृतिक विद्यालयों सहित संगठनों व आम छोटे-छोटे समूहों को काशी विश्वनाथ चौक में खड़ा किया गया था.

बाबा विश्वनाथ धाम में आयोजित इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के साथी उड़ीसा पश्चिम बंगाल मणिपुर और असम के लोगों ने भी पारंपरिक परिधान धारण कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश के सांस्कृतिक पर्यटन एवं धर्मार्थ कार्य मंत्री नीलकंठ तिवारी ने किया.
#Thenewstimes #ताजासमाचार #Latestnewsup #breakingnewsup #topnewsup #newstimes #upnewstoday #KashiVishvnathDham