Varanasi : गंगा के जलस्तर में बढ़ाव जारी, चार घाटों का संपर्क टूटा

वाराणसी : पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश एवं गंगा बैराज से छोड़े गए पानी के कारण गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी लगातार जारी है। गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण सोमवार को काशी के चार घाटों का आपसे संपर्क टूट गया। एक सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गंगा का जलस्तर का बढ़ाव जारी है। करीब 36 घंटे में गंगा के जलस्तर में सभा सीट की बढ़ोतरी हुई है।

दरअसल गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने के कारण सोमवार की रात त्रिपुरा भैरवी से अमीर घाट और हनुमान घाट से शिवाला घाट के रास्ते पर गंगा का पानी चढ़ने से घाटों का संपर्क टूट गया है। इसके बाद भी पाठक और स्थानीय लोग चौकी लगाकर आते जाते देखे जा रहे हैं। सुबह गंगा के जलस्तर में कुछ घंटों के ठहराव के बाद प्रति घंटे एक सेंटीमीटर की रफ्तार से गंगा का जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया है। केंद्रीय जल आयोग की माने तो गंगा में अभी पानी और बढ़ने की आशंका है। आयोग की तरफ से जारी बुलेटिन के अनुसार 61.25 मीटर गंगा का जलस्तर सोमवार को दर्ज किया गया था। वही रात आठ बजे जलस्तर 14 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी के साथ 62.37 मीटर बताया गया।