यात्रियों से भरी बस में लगी आग, जाम में फंसी रही फायर ब्रिगेड की टीम

वाराणसी : वाराणसी के ककरमत्ता फ्लाईओवर पर चलती बस में आग लगने से अफरा- तफरी मच गई. घटना के दौरान बस में बैठे यात्रियों ने किसी प्रकार बस से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. हवाई फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचते ही काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया हालांकि तब तक बस और बस में रख से यात्रियों के सारे सामान जलकर खाक हो चुके.
बताया गया कि वाराणसी रोडवेज जनरथ सेवा काशी दीपों से एक बस 52 यात्रियों को लेकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई थी ककरमत्ता फ्लाईओवर पर पहुंचते ही बस से धुआं निकलने लगा. आनन-फानन में चालक ने बस में बैठे सभी यात्रियों को बाहर निकाला. देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई. आग में बस में बैठे यात्रियों के सारे सामान सहित बस जलकर खाक हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. वही वाराणसी में लगे लंबे जाम के कारण फायर ब्रिगेड को मौके पर पहुंचने में देर लग गई. जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचती बस जलकर खाक हो चुकी. बाद में पहुँची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू किया.
बस चालक आकाश सिंह के अनुसार ककरमत्ता फ्लाईओवर ब्रिज पर बस के पहुंचते ही उसमें चिंगारी दिखी और बस अचानक बंद हो गई. जब नीचे उतर कर चालक में देखा तो बस में आग लगी हुई है. जिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी पैसेंजर को बाहर निकाल लिया. इस दौरान सभी लोग सुरक्षित बस से बाहर निकल गए.