Varanasi : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने चंदौली की घटना पर जताया दुःख, अखिलेश यादव पर कसा तंज

वाराणसी। काशी विश्वनाथ की नगरी वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि चंदौली की घटना बेहद दुःखद है। पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। कहां की मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही थाना प्रभारी को निलंबित कर मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होंगे उन पर निश्चित कार्रवाई की जाएगी।
ये है पूरा मामला :
दरअसल सोमवार को योगी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य काशी दौरे पर थे। जहां उन्होंने चंदौली में पुलिस के दबिश के दौरान हुई युवती की मौत की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मामले में थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है इसके साथ ही मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। इसके अलावा डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव के ट्वीट पर तंज कसते हुए कहा, अखिलेश यादव बौखलाए हुए हैं। अगर कोई पुलिस वाला गलत करेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही होगी। लेकिन अपराधियों को पकड़ने के लिए अगर पुलिस गई है उस बीच इस तरह की घटना होती है तो यह बेहद दुखद है मैं इस पर दुख व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि जाँच के बाद जो भी दोषी पाए जाएँगे उनपर कार्यवाई होगी।
#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPpolice | #upgoverment | #thenewstimes | the news times | www.thenewstimes.co