UPTET पेपर लीक मामला : एक्शन मोड में योगी सरकार, सचिव परीक्षा नियामक पर गिरी गाज

यूपीडेस्क : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) पेपर लीक मामले में सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय को शासन ने निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में वह बेसिक शिक्षा निदेशक कार्यालय लखनऊ से संबंध रहेंगे. 28 नवंबर को यूपी टीईटी परीक्षा के दौरान पेपर लीक होने की जानकारी मिलते ही सीएम योगी ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे. और कहा था यूपी सरकार 1 माह के अंदर ही यूपी टीईटी की परीक्षा सुना आयोजित कराएगी.
शासन ने सचिव परीक्षा नियामक को नकल विहीन शुचिता पूर्ण और शांतिपूर्ण यूपीटीईटी परीक्षणों के जाने का प्रथम दृष्टया दोषी पाया है. बताते चलें कि 28 नवंबर को दो पारियों में होने वाली यूपीटीईटी का पेपर लीक होने के कारण परीक्षा निरस्त करनी पड़ी थी. जिससे सरकार की काफी किरकिरी हुई थी. इस दौरान परीक्षा में कई लाख से अधिक अभ्यर्थियों को शामिल होना था.
यूपी टीईटी की परीक्षा रद्द होते ही परीक्षार्थियों में आक्रोश साफ तौर पर देखा जा रहा है. 28 नवंबर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सहित अन्य माध्यमों से परीक्षार्थी प्रतिक्रिया देते हुए यूपी सरकार और अधिकारियों को घेर रहे हैं. इसके अलावा विपक्ष ने भी इस मुद्दे पर यूपी सरकार को जमकर घेरने का प्रयास किया है.