UPTET पेपर लीक मामला : एसटीएफ ने गैंग के एक अन्य सदस्य को पकड़ा

कौशाम्बी : टीईटी पेपर (UPTET) लीक मामले में एसटीएफ ने गैंग के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी एसटीएफ और कोखराज पुलिस की संयुक्त टीम ने कौशांबी जनपद से की है. टीम ने उसे NH 2 पर पहलवान ढाबा के समीप से गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है. 28 नवम्बर को यूपी टीईटी (UPTET) परीक्षा होनी थी. लेकिन परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हो गया.
ये है पूरा मामला :
मामले में लखनऊ एसटीएफ़ ने ताबड़तोड़ कार्यवाही कर कई लोगो को गिरफ्तार किया था. जिसके साथ ही कौशांबी से लैब टेक्नीशियन रौशन सिह पटेल को भी एसटीएफ ने गिरफ़्तार किया था. मामले के जांच के दौरान ही गुरुवार को लखनऊ एसटीएफ़ और कोखराज़ पुलिस की सयुक्त टीम ने प्रयागराज के रहने वाले पंडित जी उर्फ़ देवप्रकाश पाण्डेय को नेशनल हाइवे 2 के पहलवान ढाबा के पास से गिरफ़्तार किया. देवप्रकाश की जमा तलाशी में उसके पास से दो एंड्राइड फ़ोन आदि बरामद हुआ हैं. एसटीएफ़ ने देवप्रकाश से पूछताछ कर जेल भेज दिया हैं.
संयुक्त कार्यवाई में मिली सफलता :
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के मुताबिक थाना कोखराज क्षेत्र से यूपी टीईटी (UPTET) की परीक्षा के पेपर लीक करने वाले एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ लिखा पढ़ी कर उसे जेल भेज दिया गया है. यह गिरफ्तारी यूपी एसटीएफ और कोखराज पुलिस ने संयुक्त रूप से की है.