TET परीक्षा रद्द होने पर वाराणसी में परीक्षार्थियों का हंगामा

वाराणसी : TET परीक्षा रद्द हो जाने के बाद परीक्षार्थियों में आक्रोश व्याप्त है. आक्रोशित परीक्षार्थियों ने केंद्र के मुख्य द्वार पर जमकर हंगामा किया.अपने महीनों की मेहनत पर पानी फिर देख परीक्षार्थियों की आंखें नम थी वह लगातार विद्यालय प्रबंधन से गुहार लगा रहे थे कि हमें परीक्षा दे दीजिए. ऐसे में प्रशासन की भी बड़ी लापरवाही देखने को मिली. जिन्होंने सोशल मीडिया पर परीक्षा रद्द होने की तो जानकारी दें दी. लेकिन केंद्रों के बाहर परीक्षा इंतजार में खड़े परीक्षार्थियों से मिलना भी मुनासिब न समझा.

जानकारी के अनुसार वाराणसी रथयात्रा स्थित बेसेंट थियोसॉफिकल स्कूल मैं किटी की परीक्षा आज होनी चाहिए. पहले हुए कुछ परीक्षार्थी केंद्र के अंदर प्रवेश कर चुके थे. वही कुछ देर वादा परीक्षार्थियों को केंद्र के मुख्य द्वार पर ही रोक दिया गया. इसके बाद परीक्षार्थियों ने मुख्य द्वार पर जमकर हंगामा किया. काफी देर की गहमागहमी के बाद भी न प्रशासन की तरफ से कोई आया और उन्होंने केंद्र की तरफ से ताकि परीक्षार्थियों को स्पष्ट किया जा सके कि टीईटी की परीक्षा रद्द कर दी गई है. और जल्द ही उसी फीस में पुनः परीक्षा करवाया जाएगा. वही रोते बिलखते छात्रों ने प्रशासन और सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में हालिया है अन्य जिलों का हाल न जाने क्या होगा. बहुत दूर-दूर से परीक्षार्थी यहां परीक्षा देने के लिए आए थे ऐसे में अचानक परीक्षा रद्द किया जाना हमारी सालों की मेहनत पर पानी फेरने के समान है. ऐसा नहीं होना चाहिए था.