Up election : भाजपा की प्रचंड बहुमत के बाद बुलडोजर का टैटू बनवाने का युवाओं में ट्रेंड

वाराणसी। यूपी विधानसभा चुनाव (up assembly election 2022) में भाजपा की दोबारा प्रचंड बहुमत मिलने के बाद बुलडोजर की चर्चा जोरों पर है। इतना ही नहीं चुनाव कैम्पेन के दौरान भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपनी हर एक चुनावी सभा में बुलडोजर का जिक्र किया। इसके साथ ही 10 मार्च को जब चुनाव परिणाम आया तो प्रदेश के अलग-अलग शहरों में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर बुलडोजर लेकर जीत का जश्न मनाते देखे गए।

वाराणसी (varanasi) की आठों विधानसभा में भाजपा की क्लीन स्वीप के बाद अब बुलडोजर का टैटू बनवाने का क्रेज युवाओं में देखने को मिल रहा है। बीजेपी समर्थक युवा अपने हाथ पर बुलडोजर का टैटू बनवाने के साथ ही उसके नीचे बुलडोजर बाबा लिखवा रहे हैं।

वाराणसी (varanasi) के अस्सी स्थित टैटू बनाने की शॉप के संचालक सुमित ने कहा कि जबसे विधानसभा का चुनाव परिणाम (up assembly election result 2022) आया है हमारे यहां बुलडोजर का टैटू बनवाने वालों की संख्या बढ़ गई है। बीजेपी समर्थक युवा अपने हाथ में बुलडोजर का टैटू बनवाने के साथ ही बुलडोजर बाबा लिखवा रहे हैं। इसके बाद उसकी फोटो खींच कर अपने दोस्तों को भेज रहे हैं। हमारे लिए यह एकदम शानदार और एक नया अनुभव है। अब तक हमने बहुत से टैटू बनाए हैं। जिसमें भगवान की तस्वीर, फ्लावर, स्टाइलिश टेक्स्ट, एलिमेंट आदि शामिल हैं।

समर्थक बनवा रहे टैटू :

सुमित की दुकान में बुलडोजर का टैटू बनवाने आए एक युवक ने कहा कि यूपी में जबसे योगी आदित्यनाथ (cm yogi aadityanath) की सरकार आई है, उन्होंने गुंडों-माफियाओं की काली कमाई पर बुलडोजर चलवाने में देरी नहीं की। इसलिए वह बुलडोजर बाबा के नाम से चर्चित भी हो गए। इस बार के चुनाव में हम सभी ने देखा कि बुलडोजर किस तरह से चर्चा में रहा।

अब जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi aadityanath) के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में दोबारा बीजेपी की सरकार बन गई है। तो हम सभी ने सोचा कि उनके एक अच्छे सपोर्टर के तौर पर हम बुलडोजर का टैटू अपने हाथ पर बनवाएं। इसीलिए हमने टैटू बनवा कर उसके नीचे बुलडोजर बाबा लिखवाया है।


#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPAssemblyElection2022 | #ElectionCommission | #amit_shah | #AkhileshYdav | #cmyogiaaditynath | #सामाजवादी_पार्टी | #priyanka_gandhi | #jcb | #varanasi | #bulldojar | #बुल्डोजर | #Kunda | #BJPWinningUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *