Up Election 2022 : सर्द हवाओं के बीच बढ़ते सियासी तापमान का आंकलन करने वाराणसी पहुँचे गृहमंत्री अमित शाह

वाराणसी : उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव (Up Election 2022) को लेकर सियासी घमासान शुरू हो चुका है. जिसको लेकर सभी राजनीतिक दल अपने अपने सियासी बिसात बिछाने में जुटे हुए हैं. वही पूर्वांचल (Purvanchal) के सीटों पर मंथन करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह वाराणसी (Home Minister Amit Shah in varanasi) पहुंचे. जहाँ उन्होंने संकट मोचन में सीस नवाया. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी नेताओं के साथ बैठक कर पूर्वांचल की अहम सीटों के लिए मंथन भी किया.
यूँ तो सर्द हवाओं के बीच मौसम का तापमान भले ही कम हो गया हो. लेकिन यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव (Up Election 2022) ने सियासी तापमान बढ़ा दिया है. जिसकी गर्माहट का आंकलन करने मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को वाराणसी (Home Minister Amit Shah in varanasi) पहुँच गए. जहाँ उन्होंने संकटमोचन के दरबार में हाजिरी लगाकर उनसे आशीर्वाद लिया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा भी मौजूद रहें. महंत विश्वंभर नाथ मिश्रा ने उनका मंदिर परिसर स्वागत किया. गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) और उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा लगभग पाँच मिनट तक रुककर पवन पुत्र हनुमान की आरती की. इसके बाद पार्टी के पदाधिकारियों के साथ पूर्वांचल की प्रमुख सीटों पर मंथन किया.