Up election 2022 : बीजेपी बिधूना विधायक लापता मामला, बेटी रिया ने चाचा पर लगाया गंभीर आरोप

यूपीडेस्क : यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव (Up Assembly Election 2022) की तारीखों का चुनाव आयोग (Election Commission) ने ऐलान कर दिया है। जिसके बाद राजनीतिक दलों में तेजी से दलबदल हो रहे हैं। इस बीच मंगलवार को स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के इस्तीफे के बाद भाजपा को एक और झटका लगा। बिधूना के विधायक विनय शाक्य के लापता होने को बेटी उनके परिवार के लोग कर रहे थें। जिस मामले को लेकर विनय का बयान सामने आया है। उन्होंने लापता या अपहरण की बात को गलत ठहराया है। उन्होंने कहा कि वो स्वामी प्रसाद मौर्य ( swami prasad maurya) के साथ सपा में जाएंगे।

बिधूना विधायक अपने अपहरण मामले का खंडन करते हुए स्पष्ट तौर पर कहा क्यों स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ सपा में जाएंगे। विनय शाक्य का स्वास्थ्य खराब है। लेकिन उन्होंने स्पष्ट शब्दों में सपा में जाने की बात कही। वहीं विनय की माँ और भाई ने अपहरण की बात का खंडन किया। उन्होंने विनय की बेटी के वीडियो को ही साजिश बताया।

ये है पूरा मामला :

दरअसल स्वामी प्रसाद मौर्य (swami prasad maurya) के भाजपा से इस्तीफा के भाव औरैया जनपद के बिधूना सीट से बीजेपी विधायक विनय शाक्य की बेटी रिया का बयान आया था। जिसमें रिया ने साफ तौर पर अपने पिता के अपहरण थी बात कही थी और आरोप पिता के भाई पर लगाया था। रिया ने एक बयान जारी करते हुए अपने चाचा देवेश शाक्य पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पिता को जबरदस्ती लखनऊ ले जाया गया है। मैं इस वीडियो के माध्यम से आप सभी बिधूना वासियों को एक महत्वपूर्ण बात करना चाहती हूं। आप सब को ज्ञात होगा कि मेरे पिता को कुछ वर्ष पहले लकवा मार दिया था जिसके बाद से वो चलने फिरने में असमर्थ है। उनके बीमारी का फायदा उठाकर मेरे चाचा देवेश शाक्य ने उस वक्त से ही अपने व्यक्तिगत राजनीति की है, और जनता का शोषण भी किया है आज उन्होंने हद पार करते हुए जबरदस्ती मेरे पिता को घर से उठाकर सपा में शामिल होने के लिए लखनऊ ले गए ।

रिया ने वीडियो में आगे कहां की मैं उनकी पुत्री होने के नाते आप सभी को बताना चाहती हूं कि हम भाजपाई हैं और पार्टी के साथ मजबूती के साथ खड़े हैं। उस दौर में जब किसी ने हमारी मदद नहीं की तो प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमारी मदद की और पिताजी का इलाज कराया आज चंद्र लोग हमारे समाज के नेता बनने के नाम पर अपनी राजनीति चमका रहे हैं और फिर से वही गुंडई पर आ गए हैं। यह लोग मेरा भी अपहरण करने का प्रयास कर रहे हैं, मैं प्रशासन और पार्टी के नेतृत्व को बताना चाहती हूँ कि मैं अपने पिताजी के उत्तराधिकारी हूं और हम लोग पुर्णतः भाजपाई हैं।

पुलिस ने अपहरण की खबर को गलत बताया था

इस बीच औरैया के पुलिस अधीक्षक ने कहा था कि विधायक विनय शाक्य बिधूना, शान्ति कालोनी जनपद इटावा में सकुशल अपनी मां के साथ मौजूद हैं. अपहरण का आरोप असत्य एवं निराधार है, प्रकरण पारिवारिक विवाद से सम्बन्धित है. अब विनय ने खुद इसपर बयान दे दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *