UP Election 2022 : यूपी समय से चुनाव चाहते हैं सभी दल, कोविड प्रोटोकॉल का रखना होगा ध्यान : निर्वाचन आयोग

यूपीडेस्क : उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी दल होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) कोविड-19 प्रोटोकॉलटो काल के साथ समय से कराना चाहते हैं. सभी दलों ने समय से चुनाव करने की मांग की है.

चुनाव आयोग (Election Commission) के अनुसार उत्तर प्रदेश में 52.8 लाख नए मतदाता जोड़े गए हैं. पांच जनवरी को फाइनल सूची आएगी. एक साथ भी सूची में खामियों का निपटारा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है. किसी भी तरीके से आपत्तिजनक पोस्ट पर कार्यवाई की जाएगी. वहीं राज्यों की सीमाओं पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे. कोरोना को लेकर नए बूथों की संख्या में भी बढ़ोतरी की जाएगी.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या पिछले चुनाव से अधिक है. इसके साथ ही इस बार महिला मतदाताओं का भी अनुपात बड़ा है. विधानसभा चुनाव में कोरोना प्रोटोकॉल का हर हाल में पालन करने को जोर दिया गया है. उन्होंने बताया कि यूपी के अधिकारियों ने हमें बताया है कि 50 फ़ीसदी आबादी का पूरी तरह टीकाकरण हो चुका है.


#Thenewstimes #ताजासमाचार #electioncommission #upElection2022

1 thought on “UP Election 2022 : यूपी समय से चुनाव चाहते हैं सभी दल, कोविड प्रोटोकॉल का रखना होगा ध्यान : निर्वाचन आयोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *