Up Assembly Election : सातवें चरण के मतदान में युवाओं का दिखा उत्साह, बुजुर्गों ने भी किया मतदान

चंदौली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान संपन्न हो गया। चंदौली में कुल 4 विधानसभा है जिसमें शाम पांच बजे तक 59.5 प्रतिशत मतदान किया गया। इस दौरान मतदाताओं में तो बेहद उत्साह दिख ही, वहीं लोकतंत्र के इस महापर्व में बुजुर्ग मतदाता भी पीछे नहीं हटे। सभी में अपने अपने मुद्दों को लेकर मतदान उत्साह पूर्वक किया। 

जिले के युवा मतदाताओं की बात करें तो युवाओं ने भी उत्साह पूर्वक मतदान किया। जिसमें ऐसे भी मतदाता शामिल थे जिन्होंने पहली बार मतदान किया है। उन्होंने बताया कि उनका मतदान रोजगार, जनपद में बेहतर शिक्षा व्यवस्था व बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए लोकतंत्र को अर्पित। उनका कहना है कि सरकार चाहे जो भी बने हम युवाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार की आवश्यकता है। इसके साथ ही जनपद में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था की की जरूरत है।

गिरधारी लाल : पूर्व सभासद

वही 75 वर्ष की उम्र में गिरधारी लाल नामक एक बुजुर्ग मतदाता ने बताया कि यह लोकतंत्र का महापर्व है। देश और समाज मैं विकास के लिए सभी को मतदान करना चाहिए। अब तक हम लगभग 30 बार मतदान कर चुके हैं और आगे भी अवसर मिलेगा तो निश्चित तौर पर मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे जिले के नौजवानों के लिए रोजगार और महंगाई व स्वास्थ्य की बेहतर व्यवस्था मुख्य मुद्दा है मेरे ली। गिरधारी लाल ने बताया कि वो सभासद भी रह चुके हैं। 

#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPAssemblyElection2022 | #ElectionCommission | #amit_shah | #AkhileshYdav | #cmyogiaaditynath | #सामाजवादी_पार्टी | #priyanka_gandhi | #congress | #rahul_gandhi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *