Up Assembly Election : डबल इंजन नहीं बल्कि ट्रिपल इंजन की चलेगी सरकार : रक्षा मंत्री

- यूक्रेन (Ukraine) में फंसे लोगों को निकालने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध,
- स्वदेश वापसी के लिए लगातार कूटनीतिक प्रयास जारी,
- मोदी के विजन योगी के मिशन व जनता का पार्टिसिपेशन से ट्रिपल इंजन की सरकार चलेगी
चंदौली। देश के रक्षा मंत्री व जनपद के सपूत राजनाथ सिंह ( Defence Minister RajNath Singh) ने आज मुग़लसराय (Mughalsarai) विधानसभा (Assembly) के अशोक इंटर कालेज बबुरी में बीजेपी प्रत्याशी रमेश जायसवाल के समर्थन जनसभा को संबोधित कर लोगों से भारी मतों से जिताने की अपील की। इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए भोजपुरी अंदाज में विपक्ष सपा और कांग्रेस की आलोचना भी की। उन्होंने अपने संबोधन में जन्मभूमि और मातृभूमि पर चाहते हुए भी न आ पाने का मलाल भी जताया। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार होगा जब प्रदेश में लगातार दूसरी बार भाजपा को सरकार बनेगी।
हिंदुस्तान में सबसे अच्छी सरकार चलाने वाली पार्टी है भाजपा है। 2017 में यूपी की इकोनॉमी 11 करोड़ थी जो अब बढ़कर 31 करोड़ हो गई है। हर परिवार को मिलेगा छत , हर घर हो धुंआ मुक्त इसकी सोच साकार हुई,होली दीवाली में मिलेगा मुफ्त सिलेंडर दिया जायेगा। उन्होंने भ्रष्टाचार पर बोलते हुए कहा कि अंकुश भाषण से नहीं सिस्टम से लगता है। मैने आजतक किसी पीएम की आलोचना नहीं कि क्योंकि वह व्यक्ति नहीं संस्था होता है। कोरोना में सारे काम धाम बन्द हो गए उस वक्त पीएम ने सूझबूझ का फैसला लिया और सबको फ्री में राशन दिया गया। जहां टीका नहीं बनता था वहां टीका बना और निर्यात भी हुआ। उन्होंने कहा कि सरकार बनने अन्नपूर्णा कैंटीन चलेगी,जिसमें 5 रुपये में खाना मिलेगा। दो साल में हर घर मे होगा नल और नल से मिलेगा जल।
उन्होंने विश्वास दिलाया कि पार्टी आपके भरोसे को डिगने नहीं देगी , जो कहते है वो करते है , धारा 370 हटाया , अयोध्या की धरती पर भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है। सोमनाथ मंदिर को भी भव्य रुप दिया गया। काशी विश्वनाथ मन्दिर का जीर्णोद्धार के साथ ही चारो धाम में भी निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि मन्दिर ही नहीं लोकतंत्र का मंदिर भी बना रहे दिल्ली में संसद भवन बनवाया जा रहा है। कानून व्यवस्था पर योगी कि तारीफ की , पिछली सरकार में ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल चलता था।जब समाजवादी की सरकार आती है तो भूख और भय बढ़ जाता है। हर जिले में मेडिकल कालेज होगा।हमारी सरकार कोई कमजोर सरकार नहीं है किसी भी सूरत में राष्ट्र का सर झुकने नहीं देंगे। भारत अब कमजोर नहीं मजबूत भारत बन गया।पूरी दुनिया गंभीरता से भारत की बात सुनती है। पुलवान घटना को याद करते हुए कहा कि सीआरपीएफ के जवानों को कंधा देने का दर्द आज भी है रात में ही एयर स्ट्राइक का लिया फैसला और घर मे घुसकर मारा था। दुनिया में संदेश गया कि भारत बाउंड्री के इस पर और उस पर भी मार सकता है ।
भारत चीन सीमा संघर्ष पर राहुल गांधी पर साधा निशाना उन्होंने कहा कि भारत के ज्यादा लोग मारे गए चीन के कम लेकिम ऑस्ट्रेलियाई खोजी पत्रकार ने लिखा चीन के 35 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जबकि भारतीय सौनिकों की संख्या कम थी।उन्होंने कहा कि डबल इंजन नहीं बल्कि ट्रिपल इंजन की सरकार चलेगी , मोदी का विजन योगी का मिशन और जनता का पार्टिसिपेशन से।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रूस यूक्रेन मामले पर रक्षा पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो लोग भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं उनको निकालने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबध्द है और लगातार उसके लिए कूटनीतिक प्रयास जारी है। एयरफोर्स की भी 2 प्लेन को भी लगा दिया गया। रूस के आसपास के जो कंट्री हैं वहां के रास्ते लोगों को निकाला जा रहा है। वहां से लगातार लोगों को वापस लाया जा रहा है। अब तक ढाई हजार लोगों को लाया जा चुका हैं।
वहीं छात्र की मौत के बाद की उसकी बॉडी लाए जाने के सवाल पर कहा कि इसके लिए हमारा विदेश मंत्रालय लगा है और प्रधानमंत्री मोदी लगे हुए है।यूक्रेन में जो स्थिति है आप सभी वाकिफ है, वहां एयर स्ट्रिप भी नहीं हो पा रही है। प्लेन लैंड न होने के चलते दिक्कत आ रही है।उन्होंने चंदौली के फंसे तीनों छात्रों की जल्द वापसी की बात कही।
#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPAssemblyElection2022 | #ElectionCommission | #amit_shah | #AkhileshYdav | #cmyogiaaditynath | #सामाजवादी_पार्टी | #jpnadda | #up_chunav | #यूपी_चुनाव