Up Assembly Election : अखिलेश यादव की कुंडली में 2025 तक नहीं है राजयोग : केशव मौर्या

चंदौली। यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण का मतदान सात मार्च को होना है। ऐसे में शनिवार की पांच बजे तक चुनाव प्रचार का शोर थम गया। इस बीच शनिवार को यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सैयदराजा पहुंचे। जहां नेशनल इंटर कॉलेज के मैदान में सैयदराजा से भाजपा विधायक एवं प्रत्याशी सुशील सिंह के पक्ष में सभा को संबोधित किया। हजारों की संख्या में सभा में लोग शामिल हुए। भीड़ देखकर डिप्टी सीएम काफी उत्साहित हुए और विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी वाले कहते हैं हम सरकार बनाएंगे मैंने कई ज्योतिषियों से पूछा उन सब ने कहा समाजवादी पार्टी की कुंडली में अखिलेश यादव की कुंडली में अभी 25 साल तक राज योग है ही नहीं। साइकिल पंचर हो गई 2014 में 2017 में 2019 में और साइकिल चकनाचूर हो गई है 2022 में।

वहीं मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के वायरल वीडियो पर कटाक्ष करते हुए डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने कहा इनके कुछ गुंडों का मनोबल बढ़ गया है। मुख्तार अंसारी का बेटा जो सपा गठबंधन का प्रत्याशी है, उसने धमकी दिया देखा कि नहीं देखा आप लोगों ने? उसने धमकी दिया की आने वाली 10 तारीख के बाद सपा की सरकार बनेगी तो हम अधिकारियों को देख लेंगे। अरे मियां कान खोल करके सुन लो 10 तारीख के बाद भी कमल खिल रहा है। भाजपा की सरकार बन रही है। अभी तो तुम्हारे बाप भी जेल के अंदर हैं तुमको भी उल्टा लटका कर के सीधा करने का काम करेंगे।

वहीं मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने कहा भाजपा की सरकार 2017 में बनी थी और 2042 तक लगातार रहेगी। अब गुंडों और गरीबों के बीच की लड़ाई है, गरीब जीत रहा है, गुंडे हार रहे। ये तीन चुनाव हार चुके है चौथा चुनाव भी हार आएंगे। सैयदराजा विधानसभा सहित चंदौली के चारो सीट को लेकर के चौका लगा रहे हैं । प्रदेश में 300 से ज्यादा सीटें फिर जीत रहे हैं।

वही अखिलेश यादव द्वारा सीएम योगी को दंगेश कहे जाने के सवाल का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या ने कहा जो दंगे कराने वाले हैं ना उनको छुट्टा नही घूमने देंगे, उनको जेल भेजेंगे दस के बाद।


#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPAssemblyElection2022 | #ElectionCommission | #amit_shah | #AkhileshYdav | #cmyogiaaditynath | #सामाजवादी_पार्टी | #priyanka_gandhi | #congress | #rahul_gandhi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *