Up Assembly Election : टिकट की दावेदारी करने लखनऊ पार्टी कार्यालय पहुँचे सपा के कद्दावर नेता, ये मिला निर्देश

चंदौली। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चंदौली जनपद में भी सियासी गर्मी तेज हो चुकी हैं। वहीं चंदौली में समाजवादी पार्टी ने अभी तक मुगलसराय, सैयदराजा और चकिया विधानसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। जिसको लेकर चंदौली जिले के मुगलसराय, सैयदराजा और चकिया विधानसभा से दावेदारी करने वाले उम्मीदवारों की लंबी फेहरिस्त इस बीच रविवार को सपा राष्ट्रीय कार्यालय लखनऊ पहुंच गई। सूत्रों की माने तो सभी दावेदारों को पार्टी कार्यालय बुलाया गया था। जहां सभी दावेदारों से सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने सबसे मुलाकात की। 

अपने विधानसभा सीट पर दावेदारी करने पार्टी कार्यालय पहुंचे सपा के सभी उम्मीदवारों को लेकर उनके समर्थकों में काफी जोश देखने को मिला। स्थिति यह थी कि जिले के लोगों में आज तीनों विधानसभा की सीटों पर सपा द्वारा उम्मीदवार घोषित किए जाना निश्चित था। शायद इसीलिए सभी दावेदारों के समर्थक में जोश देखने को मिला। यहां तक कि लोग अपने प्रत्याशी क्या टिकट सुनिश्चित हो जाने पर मिठाई खिलाने की तैयारियों में भी जुटे थें। हालांकि घोषणा नहीं होने के स्थिति में सभी समर्थक पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश की तरफ टकटकी लगाए इंतजार में जुटे हैं।

वहीं पार्टी के विश्वसनीय सूत्रों की माने तो, रविवार को पार्टी कार्यालय में सभी उम्मीदवारों से सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने सबसे मुलाकात तो की लेकिन इन विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा नहीं की। उन्होंने इन तीनों सीट पर दो दिन बाद उम्मीदवारों की घोषणा करने की बात कही है। 

वहीं इन दावेदारों के साथ समर्थन में लखनऊ पार्टी कार्यालय पहुंचे विश्वसनीय सूत्रों की माने तो मुगलसराय 380 विधानसभा सीट से पूर्व सांसद रामकिशन यादव को टिकट मिलने के आसार हैं इसके अलावा सैयदराजा 382 विधानसभा से सपा राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू को सपा अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है। इसके अलावा चकिया 383 विधानसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी से टूटकर सपा ज्वाईन करने वाले जितेंद्र कुमार एडवोकेट को टिकट मिल सकता है। हालांकि अभी भी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। 


#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPAssemblyElection2022 | #ElectionCommission | #ChandauliNews | #RamKishunYadav | #manojsingh_w | #सामाजवादी_पार्टी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *