Up Assembly Election : धान के कटोरे में गरजे पीएम मोदी, कहा हमारा गठबंधन जनता से है माफियाओं से नहीं

चन्दौली। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में चंदौली में सातवें चरण में मतदान होना है। सभी राजनितिक दलों की सरगर्मी तो बढ़ती ही जा रही है। इसके साथ ही मैदान में उतरे उम्मीदवारों के दिल की धड़कन भी बढ़ती ही जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी चंदौली पहुँचे जहा उन्होंने एक जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान मंच पर केंद्रीय मंत्री व सांसद चंदौली महेंद्र नाथ पांडेय, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहें।

पीएम मोदी ने चंदौली की जनता को सम्बोधन से पूर्व भोजपुरी अंदाज में बोला सब लोगन के प्रणाम। अपने सम्बोधन में पीएम मोदी ने योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि चंदौली में भी मेडिकल कालेज बाबा कीनाराम के नाम से बन रहा है। बाबा कीनाराम स्थल सुंदर और भव्य बनाया जा रहा है। इतना ही नहीं वाराणसी चन्दौली सीमा पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की मूर्ति और संग्रहालय बनाया गया।
इस दौरान उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि बाकी पार्टियों को विकाश चुनाव में याद आते है। लेकिन हम सबका साथ सबका विकास की योजना पर काम कर रहे है। पिछली सरकारों में हर जरूरतमंदों को अपने कार्यों के लिए नेता अफसरों के चक्कर काटने पड़ते थें। लेकिन भाजपा सरकार में योजनाएँ सीधे लोगों तक पहुचाया। गैस सब्सिडी, पेंशन, किसान सम्मान निधि सिधे खाते में आते हैं। पीएम ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि परिवारी पार्टी गुंडों माफियाओं के भरोसे पर चुनाव लड़ रही है। हमारा गठबंध जनता, गरीब, पिछडो और चंदौली की जनता से है। कोरोना महामारी को रोकने के लिए हमारी सरकार ने सभी को मुफ्त टिका लगावाया। किसी पैसा नहीं देना पड़ा और यही हमारा आपका गठबंधन ही14 करोड़ परिवार से है। जिनके लिए पक्के घरों को देने का काम किया है। सभी को छत उपलब्ध कराया है। हमारा गठबंधन चन्दौली के लाखों गरीब दलित पिछड़े से है जिनकी आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा दी।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कई मैं भी एक गरीब परिवार से हूँ। जो आप कुछ भी सहते है, महसूस करते हैं वो हम भी देखते आए है। मां बीमार हो जाए तो खर्च के डर से नहीं बताती है। लेकिन अब माँ को परिवार से बाहर निकलना चाहिए। इलाज के लिए पांच लाख रुपये तक का खर्च यह मोदी करेगा। इतना ही नहीं हमने शौचालय बनाए, हर घर नल से जल दे रहे है।
इन परिवारी वादियों का मिलावटी गठबंधन एक पल भी नहीं ठहर सकता। पिछले 5 चरण में घोर परिवार वादीयों का पत्ता साफ कर दिया है। हमारा लक्ष्य राष्ट्र निर्माण है उनका परिवारबाद को आगे बढ़ाना। घोर परिवारिवाद ने अपने परिवार रिश्तेदारो और माफियों का विकास किया। सपा सरकार में12 हजार किसानो की खरीद होती है। अब भाजपा की सरकार में 50 हजार लोगों की खरीद हो रही है। पीएम किसाननिधि के 400 करोड़ चन्दौली के किसानों के लिए खातों में गए।
इस दौरान पीएम ने चन्दौली के काला चावल का भी जिक्र किया। चन्दौली काला चावल ही तीन सौ चार सौ में मिल रहे है। पहले अराजगता, गुंफागर्दी से गतिब और पिछड़े भुगतते है। ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर भी पिछली सरकार में जातिवाद होता था। उन्होंने कहा कि आप सभी घर जाओ लोगों से मोदी जी का प्रणाम पहुँचा दीजिये। कमल के निशान, कप प्लेट और भोजन की थाली पर वोट देकर एनडीए को विजय बनाए।
#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPAssemblyElection2022 | #ElectionCommission | #amit_shah | #AkhileshYdav | #cmyogiaaditynath | #सामाजवादी_पार्टी | #jpnadda