Up Assembly Election : इनायत अली का दावा- निर्दल विधायक चुनेगी मुगलसराय की जनता

मुग़लसराय। अंतिम चरण का चुनाव 7 मार्च को होना है जिसके लिये प्रचार का शोर शनिवार की शाम से थम चुका है। तमामा दलों के बीच एक निर्दल प्रत्याशी लोगों के लिये चारों ओर मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र में लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। नाम है किंग भाई समाजसेवक उर्फ इनायतुल्लाह खान।

किंग भाई का चुनाव चिन्ह बाल्टी है और ईवीएम के खाने में इनका नम्बर 12वें स्थान पर है। किंग भाई ने लोगों से भारी से भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की है। किंग भाई का कहना है कि इस बार जनता मूड बना चुकी है और वह किसी दल पर भरोसा नहीं करेगी, बल्कि निर्दल को अपना प्रतिनिधित्व करने का मौका देगी।

बताते चलें कि किंग भाई समाजसेवक मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिये मसीहा की तरह विकास कार्य करते आये हैं। लोगों के सुख दुख में शामिल होना इनके शगल में शामिल है। किंग भाई ने कोविड महामारी के दौर में भी अपने क्षेत्र की जनता का ख्याल रखा था औ वो लगातार जनता के हक की आवाज़ बुलन्द करने के लिये तत्पर हैं।


#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPAssemblyElection2022 | #ElectionCommission | #amit_shah | #AkhileshYdav | #cmyogiaaditynath | #सामाजवादी_पार्टी | #priyanka_gandhi | #congress | #rahul_gandhi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *