Up Assembly Election : सपा सरकार में मुहर्रम और ईद पर बिजली आती थी, शिवरात्रि में बिजली गुल होजाती : अमित शाह


चंदौली। सकलडीहा विधानसभा में इतिहास बदलने के लिए भारत के गृह मंत्री अमित शाह भाजपा प्रत्याशी सूर्यमुनि तिवारी को विजई बनाने के लिए जोशीले संबोधन से आए मतदाताओं को अभिभूत कर दिया। आपको बता दें कि अमित शाह ने सपा बसपा कांग्रेस की चुटकी लेते हुए उपहास करते हुए जनता को अपनी योजनाओं के बारे में बताया और खूब वाहवाही लूटी। अमित शाह ने कहा कि 5 चरणों में सपा बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है और बीजेपी को 6 और 7 चरण में 300 के पार ले जाना है। सकलडीहा में 80 के बाद कमल नहीं खिला है उसे खिलाना है। इस दबंग बाहुबली विधायक को धूल चटा देना है।जब मैं 2017 में आया था तब मैने कहा था कि बाहुबली जेल जाएंगे,जिसके बाद सभी जेल गए हैं।

इस समय मुख्तार अंसारी,अतीक अहमद,आजम खान जैसे बाहुबली जेल में है।सुख शांति के लिए फिर कमल खिलाना होगा और योगी जी को मुख्यमंत्री बना है। गृह मंत्री ने बताया कि 2,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि को माफियाओं से खाली कराया गया है। किसानों को प्रति वर्ष 6 हजार रुपए दिया जा रहा है। 5 साल के लिए सरकार बनी तो किसानों को बिजली भी मुक्त देंगे। उच्च शिक्षा में जाने वाली बालिकाओं के लिए स्कूटी देने का कार्य योगी सरकार करेगी। मुहर्रम और ईद पर बिजली आती थी लेकिन बाबा की शिवरात्रि में बिजली गुल होजाती थी।अब भाजपा सरकार सभी को देती है।

उन्होंने ने कोरोना के टिके पर अखिलेश की चुटकी लेते हुए कहा कि अगर भाजपा का टीका कहने वाले सपा मुखिया की बात माने होते तो करोना की तीसरी लहर में जीवित रहते की नहीं,भगवान जानते। पहले प्रदेश में10 मेडिकल कॉलेज थे।भाजपा ने 40 मेडिकल कॉलेज दिया। अखिलेश बाबू के समय में गोली बारूद बनता था,जिसका लोगो को परेशान करने,अपरहण, लूट,हत्या के लिए प्रयोग किया जाता था।लेकिन मोदी के समय में मिसाइल बनाने का कार्य किया जा रहा है जिससे पाकिस्तान जैसे देशों को सबक सिखाया जा रहा है।

कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए गृह मंत्री ने कहा कि पहले कांग्रेसी आतंकवादियों को पालती थी आए दिन सैनिकों का गर्दन काट कर आतंकवादी ले जाते थे लेकिन जब से भाजपा सरकार आई है तब से पुलवामा, उरी जैसी घटनाओं का बदला एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान के घर में मार कर लिया है ।


#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPAssemblyElection2022 | #ElectionCommission | #amit_shah | #AkhileshYdav | #cmyogiaaditynath | #सामाजवादी_पार्टी | #jpnadda

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *