Up Assembly Election : सपा सरकार बनी तो बीएड tet के अभ्यार्थियों के साथ करूंगा न्याय : अखिलेश

चंदौली। यूपी में सियासत का संग्राम जारी है। अब तक छह चरणों के मतदान किए जा चुके हैं। सातवें चरण में चंदौली में मतदान होना है। ऐसे में चंदौली में जनसभा को संबोधित करने पहुँचे अखिलेश यादव की जनसभा में भारी संख्या में बीएड टेट के अभ्यार्थी देखने को मिली। अखिलेश यादव ने मंच से संबोधन के दौरान कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार अगर बनी तो B.Ed TET वाले अभ्यर्थियों के साथ मैं न्याय करूंगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 नवंबर 2011 में 72,825 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। इन पदों पर टीईटी के अंकों पर भर्ती होनी थी, जिसे अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट इलाहबाद में चैलेंज किया था। अभ्यर्थियों ने अकादमिक मेरिट पर भर्ती की माग रखी थी। इसी बीच 2012 में सपा सरकार आ गई और सरकार ने टीईटी मेरिट पर आधारित विज्ञापन को रद्द करके, 7 दिसंबर 2012 को 72825 पदों के लिए अकादमिक मेरिट के आधार पर नया विज्ञापन जारी किया गया। कोर्ट में चलता रहा पुराना मामला।
मुकदमे के दौरान इलाहबाद कोर्ट ने पुराने विज्ञापन को भी सही मानते हुए, उस पर ही भर्ती का आदेश दिया। यह आदेश नवंबर 2014 में आया. सपा सरकार ने विज्ञापन बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया. अभ्यर्थियों के अनुसार 25 जुलाई 2017 को स्ष्ट ने अपने आदेश में नए विज्ञापन को सही मानते हुए अब तक हुए अंतरिम आदेशों पर हुई भर्तियों को सुरक्षित करते हुए, नए विज्ञापन पर भी भर्ती की सरकार को छूट दी. लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी भर्ती नहीं हो सकी है. ये हैं अभ्यार्थियों की मागे
- सुप्रीम कोर्ट से बहाल 15वें संशोधन पर आधारित 7 दिसंबर 12 के विज्ञापन पर रुकी भर्ती प्रक्रिया तत्काल शुरू की जाए।
- सुप्रीम कोर्ट के अंतिम आदेश 25 जुलाई 2017 का पूर्णत: पालन हो।
- 6 से 14 वर्ष के बच्चों को मौलिक अधिकार का हनन न हो।
- प्रदेश में रिक्त 30,8316 शिक्षकों के पद जल्द भरे जाएं।
- 7 वर्ष से पीड़ित बीएड और अध्यापक पात्रता (टीईटी) पास अभ्यर्थियों के साथ न्याय हो।
#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPAssemblyElection2022 | #ElectionCommission | #amit_shah | #AkhileshYdav | #cmyogiaaditynath | #सामाजवादी_पार्टी | #priyanka_gandhi | #congress | #rahul_gandhi