Up Assembly election : विधानसभा के विकास के लिए समाजसेवा से सियासत का किया रूख

चंदौली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में एक तरफ राजनीतिक दलों के उम्मीदवार तो अपने भाग्य की आजमाइश कर ही रहे वहीं दूसरी तरफ निर्दलीय उम्मीदवार भी क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। मुग़लसराय 380 विधानसभा से इनायत उल्ला खान उर्फ किंग भाई निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी रण में हैं और अपने दस वर्षों के समाजसेवा को सियासी रूप देने में जुटे हैं।
इनायत उल्ला खान उर्फ किंग भाई का कहना है कि मुग़लसराय विधानसभा क्षेत्र के सभी गाँवो में पिछले लगभग दस वर्षों से समाजसेवी के रूप में कार्य कर रहे हैं। लोगों को तमाम छोटी मोती समस्याओं से भी निजात दिला चुके हैं। इसके अलावा क्षेत्र के तमाम गांवों की छोटी-बड़ी समस्याओं के लिए आवाज भी बुलंद कर चुके हैं। इनायत उल्ला खान बताते हैं कि समाजसेवी के रूप में हम सामाजिक समस्याओं के लिए आवाज तो बुलंद जरूर कर रहे हैं लेकिन प्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण उन समस्याओं से लोगों को निजात नहीं मिल पा रहा है।
उनका कहना है कि जो कार्य एक समाजसेवी के रूप में नहीं कर पा रहा था उन कार्यों को करने के लिए और विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं से लोगों को निजात दिलाने के लिए, विधानसभा के विकास के लिए समाज सेवा से सियासत की तरफ हमने अपना रुख किया है। तमाम ऐसे बड़े कार्य हैं जो बिना सियासी पावर के किए नहीं जा सकते। इस दौरान उन्होंने सतपोखरी ग्राम सभा की पानी निकासी की समस्या से लेकर चंधासी में उड़ रही धूल की समस्या को गिनाया।