Up Assembly Election : चुनाव ड्यूटी में आए CRPF के जवान खुद गोली मारकर की आत्महत्या, हड़कंप

चंदौली। यूपी में चल रहे विधानसभा चुनाव में चुनाव ड्यूटी पर आए CRPF के जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली को आवाज से बैरक में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में CRPF और चकिया कोतवाली की पुलिस (POLICE) ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। हालांकि CRPF के अफसर इस मामले में कुछ बोलने से बच रहे हैं। परंतु जवान के द्वारा खुद को गोली मारकर आत्महत्या किए जाने के ऊपर तमाम तरह के सवाल उठ रहे है।

बताया गया कि चुनाव कराने आई CRPF की अल्फा 08 उड़ीसा बटालियन की कंपनी चकिया कोतवाली के सिकंदरपुर स्थित SRBS स्कूल में अस्थायी बैरक में रुके हुए हैं। कंपनी के साथ सीआरपीएफ में तैनात केरल राज्य के कुन्नूर जिले के विपिन दास भी आए थे। देर रात खाना खाने के बाद सभी जवान बैरक में सो रहे थे। तभी अचानक गोली चलने की आवाज से लोग सन्न रह गए। लोग विपिन दास के पास पहुंचे तो उनके सिर से खून निकल रहा था, और उनकी इंसास राइफल और एक खाली बुलेट बगल में गिरी हुई थी। अफसरों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी।


#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPAssemblyElection2022 | #ElectionCommission | #amit_shah | #AkhileshYdav | #cmyogiaaditynath | #सामाजवादी_पार्टी | #priyanka_gandhi | #congress | #rahul_gandhi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *