कोहरे के कारण गाड़ियों की रफ्तार हुई धीमी, कई ट्रेनें रद्द

चंदौली : पूर्वांचल के जिलों में कोहरे की दस्तक से जहां सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आई वही फॉग के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. बता दें कि पूर्वांचल के चंदौली में कोहरे ने दस्तक दे दी है ऐसे में सड़कों पर फर्राटे भरने वाली गाड़ियां फॉग से विजीविलिटी कम होने के कारण लाइट जलाकर रेंगती हुई नजर आ रहे हैं.

ठंड बढ़ने के साथ ही पूर्वांचल में कोहरे ने भी दस्तक दे दी है. जिसके कारण सड़कों पर चलने वाली गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है. कोहरे में विजिबिलिटी कम होने के कारण सभी गाड़ियां लाइट जलाकर धीमी गति में चलने को मजबूर है. यह स्थिति चंदौली जिले से गुजरने वाली NH2 समेत सभी सड़कों पर देखी गई. जिसके कारण राहगीरों का सफर भी मुश्किल हो गया है. ऐसे में उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में ज्यादा समय लगेगा है.

इसके साथ ही यात्री सुरक्षा को देखते हुए घने कोहरे के कारण रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं. जिसके कारण हावड़ा दिल्ली रेल रूट के व्यस्ततम स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से सफर करने वाले यात्रियों को परेशानियां उठानी पड़ी.

रद्द होने वाली ट्रेनों की सूची :

  • 18104 डाउन अमृतसर टाटानगर एक्सप्रेस
  • 15657 डाउन दिल्ली कामाख्या ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस
  • 12987 अप सियालदह अजमेर एक्सप्रेस
  • 12505 आप कामाख्या आनंद विहार एक्सप्रेस
  • 13483 आप मालदा टाउन दिल्ली एक्सप्रेस आज रद्द है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *